
स्काउट गाइड को सुरक्षा बरतने के निर्देश
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के राज्य मुख्यालय पर प्रदेश के राज्य मुख्य आयुक्त जेसी महांति ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों के साथ मीटिंग आयोजित कर कोविड -19 महामारी की रोकथाम की दृष्टि से प्रदेश में किए जा रहे सेवा कार्यो की जानकारी प्राप्त की तथा इस विषम परिस्थिति में और अधिक सेवा कार्य करने एवं स्काउट गाइड को स्वयं की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
महांति ने स्काउट गाइड की ओर से प्रदेश में किए जा रहे सेवा कार्य जैसे मास्क निर्माण और वितरण, भोजन निर्माण, राशन सामग्री का वितरण, जन समुदाय को सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जन जागरण, पशु पक्षियों के पानी भोजन की व्यवस्था और पर्यावरण की दृष्टि से किए जा रहे पेड़ पौधों की देखभाल इत्यादि की प्रशंसा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। साथ ही महांति ने कार्यालय की सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिदिन कार्य स्थल की सेनेटाइजिंग करने एवं अधिकारियों व कार्मिकों को मास्क लगाने लगाकर रखने तथा हाथों को सेनेटाइज करते रहने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्यालय स्तर के सभी अधिकारी मंत्रालय कर्मचारी एवं सहायक कर्मी उपस्थित रहे।
Published on:
05 May 2020 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
