13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिर्गी के इलाज के साथ जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता : राज्यपाल

जयपुर। मिर्गी रोग पर शहर में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ईकॉन 2023 शुक्रवार से शुरू हुई।

less than 1 minute read
Google source verification
इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ईकॉन 2023

इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ईकॉन 2023

जयपुर। मिर्गी रोग पर शहर में आयोजित इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ईकॉन 2023 शुक्रवार से शुरू हुई। राज्यपाल कलराज मिश्र और गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. सुधीर भंडारी ने कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया। पहले दिन हुए विभिन्न तकनीकी सत्रों में देशभर के सीनियर एक्सपर्ट्स ने मिर्गी के इलाज और उसके मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इस तरह की संगोष्ठियों में जानकारी के आदान प्रदान से चिकित्सा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलती हैं। इस बीमारी की भ्रांतियां बहुत हैं इसीलिए इसके इलाज के साथ जागरूकता को बढ़ाना भी बेहद आवश्यक है। डॉ. सुधीर भंडारी ने कहा कि 70 प्रतिशत मिर्गी के मरीज नियमित रूप से दवा लेकर इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं। ईकॉन - 2023 के ऑर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन डॉ. आर के सुरेका ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में देश-विदेश से 600 से अधिक एक्सपर्ट्स भाग ले रहे हैं। ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. अंजनी कुमार, ट्रेजरार डॉ. सुरेश गुप्ता और डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में बांग्लादेश, चाइना, हांगकांग, आयरलैंड, कनाडा, श्रीलंका, पाकिस्तान समेत अन्य देशों से विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। कोच्चिन के डॉ. केपी विनयन ने कहा कि मिर्गी से बच्चे के ब्रेन फंक्शन प्रभावित हो जाते हैं, जिससे वह लेट बैठना, चलना, बोलना सीख पता है। ऐसे में डॉक्टर से तुरंत चेक कराया जाना चाहिए।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग