
हर साल के 29 अप्रैल को दुनिया भर में इंटरनेशनल डांस डे बनाया जाता है। डांस डे की पूर्व संध्या पर एक कथक डांस ग्रुप ने स्पेशल पोज़ हवामहल के चौक पर दिया। फोटो : अनुग्रह सोलोमन / रूपकुमार वर्मा

वहीं एक कथक डांस ग्रुप ने जेएलएन मार्ग स्थित पत्रिका गेट पर स्पेशल प्रोग्राम किया।

इस ग्रुप में हर्षिता शर्मा, शिप्रा वशिष्ठ, परवी कुंजवाल और शैल सूद शामिल हुई।

वहीं क्लासिकल डांस एक्सपर्ट रागिनी ईश्वर ने बताया कि जयपुर कथक के अलावा भरनाट्यम के प्रति भी गर्ल्स का इंटरेस्ट दिखाई देता है।

कोरियोग्राफर निहारिका सोनी ने बताया कि जयपुराइट्स में अर्बन हिपहॉप डांसिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। एक्सपर्ट संजय ढाका ने बताया कि पंजाबी सॉन्ग्स को लेकर पिंकसिटी में खास अट्रेक्शन दिखाई देने लगा है।

एक्सपट्र्स का कहना है कि शहर में डांस प्रोफेशनल के साथ फिटनेस के लिए बेस्ट ऑप्शन बनता जा रहा है। डांस ट्रेनर मैक्स का कहना है कि लोग हिपहॉप के लेकर जुम्बा तक को अपनी फिटनेस प्रेक्टिस में शामिल कर रहे है।