21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Dance Day पर जयपुर की Dancers ने बनाए ऐसे Special Pose, देखें तस्वीरें

ड्रीम्स, इमोशंस और फि टनेस का आइना

2 min read
Google source verification
jaipur

हर साल के 29 अप्रैल को दुनिया भर में इंटरनेशनल डांस डे बनाया जाता है। डांस डे की पूर्व संध्या पर एक कथक डांस ग्रुप ने स्पेशल पोज़ हवामहल के चौक पर दिया। फोटो : अनुग्रह सोलोमन / रूपकुमार वर्मा

jaipur

वहीं एक कथक डांस ग्रुप ने जेएलएन मार्ग स्थित पत्रिका गेट पर स्पेशल प्रोग्राम किया।

jaipur

इस ग्रुप में हर्षिता शर्मा, शिप्रा वशिष्ठ, परवी कुंजवाल और शैल सूद शामिल हुई।

jaipur

वहीं क्लासिकल डांस एक्सपर्ट रागिनी ईश्वर ने बताया कि जयपुर कथक के अलावा भरनाट्यम के प्रति भी गर्ल्स का इंटरेस्ट दिखाई देता है।

jaipur

कोरियोग्राफर निहारिका सोनी ने बताया कि जयपुराइट्स में अर्बन हिपहॉप डांसिंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। एक्सपर्ट संजय ढाका ने बताया कि पंजाबी सॉन्ग्स को लेकर पिंकसिटी में खास अट्रेक्शन दिखाई देने लगा है।

jaipur

एक्सपट्र्स का कहना है कि शहर में डांस प्रोफेशनल के साथ फिटनेस के लिए बेस्ट ऑप्शन बनता जा रहा है। डांस ट्रेनर मैक्स का कहना है कि लोग हिपहॉप के लेकर जुम्बा तक को अपनी फिटनेस प्रेक्टिस में शामिल कर रहे है।