27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल डॉग डे: जयपुर में बढ़ा मिक्स ब्रीड डॉग रखने का ट्रेंड

International Dog Day: जयपुर। अब वह जमाना गया जब लोग घर में डॉग पालने के लिए सिर्फ प्योर ब्रीड के डॉग्स को ही प्राथमिकता देते थे। अब शहर में मिक्स ब्रीड के डॉग्स का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
International Dog Day

International Dog Day

जयपुर। अब वह जमाना गया जब लोग घर में डॉग पालने के लिए सिर्फ प्योर ब्रीड के डॉग्स को ही प्राथमिकता देते थे। अब शहर में मिक्स ब्रीड के डॉग्स का ट्रेंड बहुत तेजी से बढ़ रहा है। मिक्स ब्रीड के अलावा प्रीमियम ब्रीड्स जैसे कि अफगान हाउंड, फ्रेंच बुलडॉग, पूडल को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
इंटरनेशनल डॉग डे पर हमने नए ट्रेंड्स के बारे में जाना। डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा ने बताया कि ऐसे कई डॉग ऑनर्स हैं, जिनके पास अलग-अलग ब्रीड के डॉग्स हैं और उनकी मेटिंग से नई ब्रीड के डॉग जन्म लेते हैं, जिनमें उनके मां-पिता दोनों की खूबी होती है। ये दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं, इसीलिए इन पर हर किसी का ध्यान जाता है। जैसे लैब्राडोर और हस्की से मिलकर लैबस्की, गोल्डन रिट्रीवर और डूडल मिलकर गोल्डन डूडल जैसी मिक्स ब्रीड बनी हैं।
प्रीमियम ब्रीड्स भी बन रही खास पसंद
बीगल, लैब्राडोर, जर्मन शेफर्ड जैसी ब्रीड तो आमतौर पर देखने को मिलती हैं, लेकिन शहर में प्रीमियम ब्रीड्स भी काफी पसंद की जा रही हैं। शहर में कई ऐसे डॉग लवर्स हैं जिनके पास इंपोर्ट किए हुए प्रीमियम ब्रीड्स जैसे अफगान हाउंड, चाउ चाउ, ब्लैक रशियन टैरियर, फ्रेंच बुलडॉग हैं, जिनकी कीमत लाखों में होती है। उन्होंने बताया कि अवेयरनेस बढ़ने के बाद अब लोग इंडी डॉग भी गोद ले रहे हैं। अब तक जो डॉग्स सड़कों पर खाने तक को मोहताज रहते थे, उन्हें झोपड़ी से लेकर बड़े-बड़े बंगलों में भी गोद लिया जा रहा है।

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग