26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

International Girl Child Day 2023 : शहरवासी कल सुनेंगे संघर्ष से सफलता की कहानी बेटियों की जुबानी

विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर के ऑडिटोरियम में बालिकाओं को सशक्त बनाने व उत्थान पर होगी परिचर्चा व सम्मान

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Oct 10, 2023

International Girl Child Day 2023 : शहरवासी सुनेंगे संघर्ष से सफलता की कहानी बेटियों की जुबानी

Ruma devi

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रूमादेवी फाउंडेशन व विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार 11 अक्टूबर को विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर के ऑडिटोरियम में कुरीतियों से मुक्त होने तथा बालिका सशक्तिकरण पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

रुमादेवी फाउंडेशन की निदेशक डॉ. रूमादेवी ने बताया कि बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के बिना समाज की कल्पना ही नहीं की जा सकती। बालिकाओं को बिना किसी भेदभाव के जन्म लेने, जीने, शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ने के अवसर मिलें, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। वर्तमान में बालिकाओं को लेकर लोगों की सोच बदल रही है, लेकिन इस क्षेत्र में और जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है।

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जयपुर में बालिकाओं को लेकर विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें संघर्ष कर सफल हुई बालिकाएं अपने अनुभव अन्य बालिकाओं के साथ साझा कर उन्हें प्रेरित करेंगी। साथ ही वक्ता अपने प्रेरणादायक वक्तव्यों से बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

फाउंडेशन के सह निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि जयपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की पहल के तहत फाउंडेशन की रुमादेवी - सुगणीदेवी अक्षरा छात्रवृति योजना से लाभान्वित चयनित बालिकाएं भाग लेंगी। यह बालिकाएं अपने हुनर, सपनों व सफलता के बारे में बताकर अन्य बालिकाओं को प्रेरित करेंगी। साथ ही इस कार्यक्रम में प्रतिभावान बालिकाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। गौरतलब है की संयुक्त राष्ट्र द्वारा 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में घोषित किया गया।