जयपुर। प्रदेशभर में शुक्रवार को चिकित्सा संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। जीवन रेखा हॉस्पिटल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेजपाल माथुर और विभा माथुर ने नर्सिंग प्रोफेशन की जन्म दात्री फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर के आगे दीप प्रज्वलित कर उनके योगदान को याद किया। साथ ही मानव सेवा की अपील तथा शपथ के साथ की गई। इस अवसर पर नर्सिंग स्टॉफ ने मरीजों की सेवा ईमानदारी से करने की शपथ ली। इस दौरान नर्सिंग स्टॉफ व अन्य को सम्मानित किया गया।