
लाखों रुपए की ठगी मामले में अन्तर्राज्यीय शातिर ठग (नटवर लाल) गिरफ्तार
झोटवाड़ा थाना पुलिस ने लाखों रुपए की ठगी मामले में अन्तर्राज्यीय शातिर ठग (नटवर लाल) को दबोच लिया। आरोपी ने परिवादी के साथ लाखों रुपए की ठगी की थी। आरोपी के खिलाफ पूर्व में दो दर्जन प्रकरण दर्ज है। पुलिस पकड़े हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है।
डीसीपी (पश्चिम) वन्दिता राणा ने बताया कि इस संबंध में परिवादी सुरेश अग्रवाल ने इस्तगासे के जरिए थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि आरोपी सुरेश तिवाडी और अंशुल शर्मा द्वारा फर्जी नाम पता बताकर और फर्जी चैक देकर परिवादी से लाखों रुपए का सामान मंगवाकर ठगी कर गायब हो गए। मामला दर्ज होने के बाद एडिशनल डीसीपी रामसिंह शेखावत और थानाधिकारी झोटवाड़ा घनश्याम सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद काफी समय से फरार चल रहे आरोपी सुरेश तिवाड़ी को गिरप्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सुरेश तिवाड़ी धरनीधर उर्फ धरणीधर छोटा लाम्बा थाना अराई किशनगढ़ अजमेर हाल अजय नगर लक्ष्मी नगर महेशपुरी निवारू रोड झोटवाड़ा का रहने वाला है।
जेल से प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। आरोपी सुरेश तिवाड़ी को टीम द्वारा केन्द्रीय कारागृह जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना कबूल कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपी से कई जानकारियां जुटा रही है। गौरतलब है कि सुरेश तिवाड़ी का दत्तक पुत्र अंशुल शर्मा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका हैं।
Published on:
11 Apr 2023 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
