24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्टॉक मार्केट को छोटे शहरों में ले जा रहा है ईन्वेस्ट-19

18 राज्यों और 200 जिलों में वितरण नेटवर्क

less than 1 minute read
Google source verification
स्टॉक मार्केट को छोटे शहरों में ले जा रहा है ईन्वेस्ट-19

स्टॉक मार्केट को छोटे शहरों में ले जा रहा है ईन्वेस्ट-19

जयपुर. ईन्वेस्ट 19 टेक्नोलॉजीज ने अपने विभिन्न सहयोगियों के माध्यम से देश के दूरदराज के हिस्सों में रहने वाले लोगों को एक सरलीकृत निवेश मंच प्रदान करने के लिए वितरण-आधारित तकनीकी मॉडल के शुभारंभ की घोषणा की। ईन्वेस्ट 19 के संस्थापक कौशलेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि छोटे शहरों में वास्तविक बचत झूठ है और वे अभी भी जुटाए नहीं गए हैं। वित्तीय समावेशन का अगला स्तर छोटे शहरों से आएगाए जिसमें केवल ऑनलाइन दृष्टिकोण पर्याप्त नहीं है। छोटे शहरों में रहने वाले लोग निवेश के डिजिटल माध्यमों से अनजान है। हमारी ये तकनीकी आर्थिक सेवा निवेश उद्योग में भौगोलिक और प्रवेश स्तर की बाधाओं को दूर करेगी। ग्राहकों को सुविधा देने के लिए हम अगले एक वर्ष में देश के 18 राज्यों और 200 जिलों में एक बड़ा वितरण नेटवर्क बना रहे हैं। छोटे शहरों के निवेशकों के निवेश करने से देश के आर्थिक विकास को बढ़ाया जा सकता है। ईन्वेस्ट 19 के सह-संस्थापक महक तोमर ने कहा कि इसमें कोई दोराय नहीं कि छोटे शहर देश के सामाजिक.आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए छोटे शहरों के निवेशकों के निवेश करने से देश के आर्थिक विकास को बढ़ाया जा सकता है।