30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोज 150 रुपए करें निवेश, एकमुश्त 82 लाख रुपए के साथ मिलेगी 50,000 मासिक पेंशन

NPS: जिस तरह देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, इसे देखते हुए रिटायरमेंट के बाद अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी खासी मंथली इनकम की जरूरत होगी। खुद को रियटारमेंट के बाद वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस खाता खोलकर निवेश करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इससे 60 साल की उम्र यानी रिटायर होने पर एकमुश्त मोटी रकम तो मिलेगी ही, पेंशन के रूप में हर माह अच्छी-खासी रेगुलर इनकम भी होगी। एनपीएस सरकारी पेंशन योजना है।

less than 1 minute read
Google source verification
nps_patrika.jpg

NPS: जिस तरह देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है, इसे देखते हुए रिटायरमेंट के बाद अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी खासी मंथली इनकम की जरूरत होगी। खुद को रियटारमेंट के बाद वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस खाता खोलकर निवेश करना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इससे 60 साल की उम्र यानी रिटायर होने पर एकमुश्त मोटी रकम तो मिलेगी ही, पेंशन के रूप में हर माह अच्छी-खासी रेगुलर इनकम भी होगी। एनपीएस सरकारी पेंशन योजना है।

ऐसे मिलेगा 50,000 रुपए हर महीने पेंशन

निवेशक की उम्र: 30 साल

निवेश अवधि: 30 साल

मासिक निवेश: 4,500 रुपए

अनुमानित रिटर्न: 12%

कुल निवेश: 16.20 लाख

मिला रिटर्न: 2.25 करोड़ रुपए

मैच्योरिटी राशि: 2.41 करोड़ रुपए

एकमुश्त निकासी: 36 लाख रुपए

एन्युटी की खरीद: 48%

एन्युटी रेट: 8%

मंथली पेंशन: 50,830 रुपए

एनपीएस के फायदे

इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि एनपीएस अकाउंट में निवेश कर आप यह भी तय कर सकते हैं कि पत्नी को हर महीने कितनी पेंशन मिलेगी। एनपीएस मेें अपनी सुविधा के अनुसार हर महीने या सालाना आधार पर पैसा जमा कर सकते हैं। 60 वर्ष की उम्र में एनपीएस मैच्योर हो जाता है, जिसे 65 साल उम्र होने तक चला सकते हैं। एनपीएस इक्विटी, सरकारी प्रतिभूतियों, कॉरपोरेट बॉन्ड और अन्य अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश करता है।

बचेगा अतिरिक्त टैक्स

जो टैक्सपेयर अधिक टैक्स बचाना चाहते हैं, उन्हें एनपीएस में निवेश करना चाहिए। एनपीएस में निवेश करने पर टैक्सपेयर्स को सालाना 1.5 लाख रुपए के अलावा 50,000 रुपए के अतिरिक्त निवेश पर टैक्स छूट मिलती है। निवेशक 7 पेंशन फंड्स में से किसी को भी चुन सकते हैं, साथ ही उन्हें इक्विटी में निवेश करना है या डेट में, इसका चुनाव कर सकते हैं।






Story Loader