जयपुर.प्रदेश सरकार (State Govt of Rajasthan) के ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream project) आईपीडी टावर (IPD Tower) की धीमी गति देख जेडीसी रवि जैन (JDC Ravi Jain) अधिकारियों पर नाराज हो गए। उन्होंने न सिर्फ काम करने वाली फर्म के अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर की बल्कि जेडीए अधिकारियों को भी नहीं छोड़ा। उन्होंने कम्पनी के प्रतिनिधियों से यहां तक कहा कि कल मैं जुर्माना लगाऊंगा तो फिर ये मत कहना कि मुझे बताया नहीं। काम की गति बढ़ाने के लिए आयुक्त ने हर महीने कम्पनी को चार फ्लोर बनाने का लक्ष्य दिया है। अभी कम्पनी सिर्फ ढाई फ्लोर ही बना पा रही है। दरअसल, सरकार आचार संहिता लगने से पहले आईपीडी टावर के पहले चरण का उद्घाटन करना चाहती है।
इसके बाद जेडीसी लक्ष्मी मंदिर तिराहे पर पहुंचे। ट्रैफिक लाइट को जून तक मुक्त करने का दावा संबंधित अधिकारियों ने किया। उन्होंने बताया कि अंडरपास का काम 50 मीटर तक बचा है। जून तक अंडरपास से ट्रैफिक निकालने का दावा किया।