
IPL 2023: राजस्थान और चेन्नई के मैच में मौसम बन सकता है विलेन, जयपुर में बरसात का Alert
जयपुर।ipl 2023 में गुरुवार को Rajasthan Royals Vs Chennai Super Kings का मैच होगा। यह मैच राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान जयपुर केे एसएमएस स्टेडियम पर होगा। वहीं राजस्थान में बुधवार से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ। जिससे मैच के दौरान मौसम मजा किरकिरा कर सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को हाड़ौती अंचल, जैसलमेर, भीलवाड़ा में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। वहीं बादल लगभग पूरे प्रदेश में छाए रहे। गुरुवार को जोधपुर, जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं 28 से 30 अप्रेल तक सिस्टम का सबसे ज्यादा असर रहेगा।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, आंधी-बारिश की गतिविधियों में गुरुवार से और बढ़ोतरी होगी। जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) व हल्की बारिश होने की संभावना है।
पिछले 6 मैचों में रॉयल्स पड़े हैं भारी
राजस्थान और चेन्नई के बीच पिछले छह मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। दोनों के बीच खेले गए पिछले छह मैचों में से राजस्थान ने पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि चेन्नई टीम सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है। दोनों टीमों के बीच इस सीजन खेले गए मुकाबले में रॉयल्स ने चेन्नई को तीन रन से हराया था। अब रॉयल्स की नजरें चेन्नई पर लगातार तीसरी जीत दर्ज करने पर होंगी।
Published on:
26 Apr 2023 09:30 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
