28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगले साल भी यूएई में आयोजित हो सकता है आईपीएल

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह संभावना है कि अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेट यूएई में आयोजित किया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
अगले साल भी यूएई में आयोजित हो सकता है आईपीएल

अगले साल भी यूएई में आयोजित हो सकता है आईपीएल

नई दिल्ली। भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह संभावना है कि अगले साल भी इंडियन प्रीमियर लीग टूर्नामेट यूएई में आयोजित किया जा सकता है। यह बात शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ 'मेजबानी समझौतेÓ पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद निकलकर आई है। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल के शुरू में होने वाली टेस्ट सीरीज के भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने के आसार हैं।
दरअसल बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शनिवार सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के साथ 'मेजबानी समझौतेÓ पर हस्ताक्षर किए जाने की घोषणा की जिससे दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा मिल सके। जय शाह ने पोस्ट में इस बैठक का जिक्र किया, मैंने ईसीबी के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी के साथ दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन और होङ्क्षस्टग समझौते पर हस्ताक्षर किए। भारत में कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण आईपीएल के 13वें संस्करण का आयोजन यूएई में हो रहा है। भारत में कोरोना महामारी की ताजा स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि आईपीएल 2021 भी यूएई में आयोजित किया जा सकता है।
तीनों पदाधिकारियों ने की ईसीबी उपाध्यक्ष-सचिव से की मुलाकात
ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह टूर्नामेंट का इंतजाम देखने शनिवार को यूएई पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने ईसीबी के उपाध्यक्ष खालिद अल जरूनी और महासचिव मुबाशिर उस्मानी के साथ मुलाकात की। इस बैठक बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल भी मौजूद थे। शाह ने इस दौरान एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। शाह ने हालांकि समझौते का विवरण नहीं दिया लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक क्रिकेट वेबसाइट को बताया कि यह आईपीएल 2020 से संबंधित था। वास्तविक एफटीपी के मुताबिक भारत को एकदिवसीय/टी-20 सीरीज की इस साल अक्टूबर में मेजबानी करनी थी और जनवरी 2021 से पांच टेस्ट के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। इस बीच टीम इंडिया को दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा भी करना है। सीमित ओवरों की सीरीज पिछले महीने स्थगित कर दी गई थी और ऐसी संभावना है कि यह टेस्ट सीरीज के साथ खेली जाएगी। ऐसे में सीरीज को यूएई में स्थानांतरित करने की संभावना अगस्त से चल रही है। बीसीसीआई और ईसीबी के यूएई में हुई हालिया मुलाकात के बाद इसके आसार और तेज हो गए हैं।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग