जयपुर

सनरेस्ट लाइफसाइंस की 10.85 करोड़ जुटाने की योजना

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर

less than 1 minute read
Nov 09, 2023
सनरेस्ट लाइफसाइंस की 10.85 करोड़ जुटाने की योजना

अहमदाबाद. फार्मास्युटिकल कंपनी, सनरेस्ट लाइफसाइंस लिमिटेड अपने एसएमई पब्लिक इश्यू से रु. 10.85 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ 7 नवंबर को खुला। कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इमर्ज प्लेटफॉर्म पर अपना आईपीओ लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने सहित कंपनी की विस्तार योजनाओं को निधि देने के लिए किया जाएगा। मार्क कॉरपोरेट एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू के लीड मैनेजर है। पब्लिक इश्यू 09 नवंबर को बंद हो जाएगा।
आईपीओ में रु. 10 के अंकित मूल्य के रु. 84 प्रति शेयर (रु. 74 प्रति इक्विटी शेयर के प्रीमियम सहित) के 12.91 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसका मूल्य कुल मिलाकर रु. 10.85 करोड़ है। एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,600 शेयर है जो प्रति एप्लिकेशन रु. 1.34 लाख के निवेश के बराबर है। आईपीओ के लिए रिटेल आवंटन प्रत्येक इश्यू का 50% रखा गया है। मार्केट मेकर आरक्षण भाग 65,600 इक्विटी शेयर है।

Published on:
09 Nov 2023 12:45 am
Also Read
View All

अगली खबर