
आईपीएस देशमुख ने निभाया छह साल पुराना वादा, शहीद पुलिसकर्मी की बहन को ओढ़ाई चूंदड़ी
जयपुर। शहीद पुलिसकर्मी खुमाराम की बहन संगीता की शादी में रविवार शाम को जयपुर के पुलिस उपायुक्त परिस देशमुख (Deputy Commissioner of Police Paris Deshmukh) टीम के साथ नागौर पहुंचे तथा भाई का फर्ज निभाते हुए संगीता को चूंदड़ी ओढ़ाई कर अन्य रस्में पूरी की। इसी प्रकार खुमाराम के साथ गोली लगने से घायल हुए हरेन्द्र डूडी सहित अन्य साथी पुलिसकर्मियों व पुलिस स्टाफ की ओर से कुल एक लाख 80 हजार का नकद सहयोग दिया गया, जबकि 32 तोला सोने व 15 तोला चांदी के जेवरात दिए।
आईपीएस देशमुख (Deputy Commissioner of Police Paris Deshmukh) जयपुर से रवाना होकर शाम करीब साढ़े छह बजे शहीद खुमाराम के गांव गुढ़ाभगवानदास पहुंचे तो शहीद के परिवार ने उनकी अगुवानी कर भावभीना स्वागत किया। देशमुख ने भी करीब छह साल पहले दिए गए वचन के अनुसार शादी में पहुंचकर भाई का फर्ज निभाया। आईपीएस देशमुख के साथ नागौर पुलिस के जवान एवं अधिकारी भी रहे। दिन में नागौर डीएसपी विनोद कुमार सीपा शहीद के घर पहुंचे और पुलिस विभाग की ओर से हाजरी दी। इस दौरान खींवसर एसडीएम प्रशिक्षु आईपीएस धीरज सिंह, आरएलपी के जिलाध्यक्ष हनुमान भाकर, महेन्द्र ग्वाला, नागौर सरपंच संघ के अध्यक्ष ओमाराम भादू, कालूराम देग, रावताराम धुंधवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Published on:
27 Nov 2022 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
