15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway की सौगत: परिवार के साथ ट्रेन में ले रेस्त्रां का मजा, लजीज खाने के साथ मिलेगी यह सुविधाएं

सौगात: राज्य में आठ रेलवे स्टेशन पर खुलेंगे रेल कोच रेस्टोरेंट, 24 घंटे मिलेगा लजीज खाना, जयपुर में एक भी स्टेशन पर अभी नहीं मिलेगी सौगात, निजी फर्म को सौपेंगे जिम्मेदारी

2 min read
Google source verification
rail coach restaurant

Indian Railway की सौगत: परिवार के साथ ट्रेन में ले रेस्त्रां का मजा, लजीज खाने के साथ मिलेगी यह सुविधाएं

देवेन्द्र सिंह राठौड़ / जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने आठ रेलवे स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरू करने का निर्णय किया है। यहां रेल यात्री सफर शुरु करने से पहले या बाद में स्वादिष्ट लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। रेस्टोरेंट का इंटीरियर को खास तरह से डिजाइन किया जाएगा।

दरअसल, रेलवे ने अब पुराने और बेकार पड़े रेलवे कोच के जरिए अपनी आमदनी बढ़ाने का निर्णय किया है। इन कोचों में रेलवे ने पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स की शुरुआत की है। इसको लेकर अब उत्तर पश्चिम रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यहां पहले चरण में बाड़मेर, अजमेर, किशनगढ़, दौसा, सीकर रेलवे स्टेशनों को शामिल किया है।

अजमेर और बाड़मेर स्टेशन पर रेल कोच रेस्टारेंट का काम भी शुरू हो गया है। अन्य रेलवे स्टेशनों का काम जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए निविदा आमंत्रित की गई है। दूसरे चरण में जोधपुर मंडल में जैसलमेर, महामंदिर व भगत की कोठी रेलवे स्टेशन को शामिल किया गया है। खासबात यह रेलवे स्टेशन व रेल भूमि पर ही खुलेंगे और यहां भोजन करने के लिए शहरवासी भी आ सकेंगे।

री डवलपमेंट से अटकी सौगात
रेल कोच रेस्टोरेंट की सौगात राजधानी में अभी नहीं मिलेगी। इसकी वजह है कि यहां जयपुर जंक्शन, गांधीनगर रेलवे स्टेशन के री-डवलपमेंट का कार्य होगा। अन्य स्टेशनों पर यात्रीभार कम होने की वजह से रेलवे रूचि नहीं दिखा रहा।

निजी फर्म की होगी जिम्मेदारी

-उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि इस थीम बेस रेल रेस्टोरेंट को निजी फर्म चलाएगी। इसके लिए उसे किराया देना होगा। इसकी संचालन अवधि कम से कम एक वर्ष तक होगी। रेलवे केवल उसे एक कोच ही उपलब्ध कराएगा। कोच में इंटिरियर, सजावट, खान-पान तैयार करने व ग्राहकों के बैठने के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं उसे ही करनी होगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग