26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी में दिनभर चर्चा का विषय रहा बिन्नी और बबीता प्रकरण, जानें क्या है पूरा मामला

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
jaipur

राजधानी में दिनभर चर्चा का विषय रहा बिन्नी और बबीता प्रकरण, जानें क्या है पूरा मामला

जयपुर। राजधानी में मंगलवार को दो मामले बेहद चर्चा में रहे। सुबह होते ही जहां आइआरएस की बिन्नी शर्मा आत्महत्या ने लोगों को हिला दिया। वहीं शाम होते-होते शिप्रापथ थाने की महिला सब इंस्पेक्टर बबीता के पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा जाना चर्चा का विषय बना रहा।


आइआरएस बिन्नी शर्मा ने आइएएएस पति व सास से परेशान हो जान दी
कस्टम विभाग की जीएसटी विंग में डिप्टी कमिश्रर (आइआरएस) बिन्नी शर्मा ने एजी कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में पंखे पर चुन्नी के फंदे से लटक जान दे दी। आत्महत्या पूर्व अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में 'मैं मेरे जीवन को छोड़ रही हूं, इंडियन ऑडिट अकाउंट्स सर्विस (आइएएएस) पति गुरमीत बालिया और सास द्वारा 9 साल से बर्बाद और परेशान करने, भगवान उसके बच्चों का ध्यान रखे और अब वह और धोखे में नहीं रह सकती' लिखा था। पुलिस ने बताया कि बिन्नी शर्मा की डिप्रेशन की दवाइयां चल रही थी। शर्मा के साथ उनकी मां मधु शर्मा, आठ वर्षीय पुत्र चाहत और दो वर्षीय पुत्र शुभम् रहते थे।

5 लाख रुपए रिश्वत लेते महिला सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार शाम को शिप्रापथ थाने की महिला सब इंस्पेक्टर बबीता और उसके एडवोकेट पति अमरदीप चौधरी को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपित रिश्वत की राशि शिप्रापथ थाने के सामने ही एक रेस्टोरेंट पर ले रहे थे। फरियादी के खिलाफ आइटी एक्ट में मुकदमा दर्ज नहीं करने के बदले में 50 लाख रुपए रिश्वत के मांगे थे, लेकिन बाद में सौदा 45 लाख रुपए में तय किया था और इसके तहत रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपए लिए थे। सौदा तय होने पर मंगलवार को 45 लाख रुपए रिश्वत में से 5 लाख रुपए पहली किस्त लेते हुए आरोपी दम्पति को पकड़ लिया गया। बबीता चौधरी वर्ष 2010 में सब इंस्पेक्टर बैच की है।