27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यावसायिक शिक्षा में आईटी क्षेत्र के नए पाठयक्रमों की संभावना तलाशें-एसीएस स्कूल शिक्षा

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की निष्पादक समिति (Executive Committee of the Rajasthan School Education Council ) की चौथी बैठक मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित हुई।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Mar 29, 2023

व्यावसायिक शिक्षा में आईटी क्षेत्र के नए पाठयक्रमों की संभावना तलाशें-एसीएस स्कूल शिक्षा

व्यावसायिक शिक्षा में आईटी क्षेत्र के नए पाठयक्रमों की संभावना तलाशें-एसीएस स्कूल शिक्षा

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की निष्पादक समिति (Executive Committee of the Rajasthan School Education Council ) की चौथी बैठक मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित हुई।
बैठक में समग्र शिक्षा तथा विश्व बैंक के सहयोग से संचालित स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत वर्ष 2023-24 के लिए राज्य की वार्षिक कार्य योजना और बजट के प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश में आगामी वर्ष में स्कूल शिक्षा विभाग के तहत विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सह शैक्षणिक गतिविधियों, राइट टू एजुकेशन, व्यावसायिक शिक्षा, लर्निंग असेसमेंट और सर्विस डिलेवरी में सुधार जैसी गतिविधियों के लिए समग्र शिक्षा और स्टार्स प्रोजेक्ट के तहत वार्षिक कार्य योजना के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें - सीकर में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना, सभी सम्भागों में विकसित होंगे डिफेंस सर्विसेज प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट


बैठक में एसीएस ने स्कूल शिक्षा में नवाचारों पर फोकस करने के निर्देश देते हुए कहा कि व्यावसायिक शिक्षा के तहत विद्यार्थियों के कॅरिअर की दृष्टि से सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र से नए पाठयक्रमों को आरम्भ करने की दिशा में कार्य करेए इसके लिए आरएसएलडीसी के साथ टाई.अप की सम्भावना भी तलाशें। उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्य योजना के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा परिषद और शिक्षा निदेशालय के स्तर पर नियमित अंतराल पर फॉलोअप बैठक आयोजित कर सभी योजनाओं और कार्यक्रमों की सतत मॉनिटरिंग की जाए।
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहन लाल यादव ने बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 की प्रगति का विवरण रखते हुए आगामी वित्तीय वर्ष की कार्ययोजना की जानकारी दी।