30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरोपी को पकड़ने में पुलिस को लग गए बाइस साल

विशेष अभियान के तहत आरोपी को होटल में पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Apr 11, 2022

आरोपी को पकड़ने में पुलिस को लग गए बाइस साल

आरोपी को पकड़ने में पुलिस को लग गए बाइस साल

जवाहर नगर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत फरार स्थाई वांरटी को गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पिछले बाइस साल से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मनोज जैन उर्फ अजय जैन (53) पुत्र राजकुमार गंगोत्री नगर, गोपालपुरा मोड, महेश नगर हाल सीताराम कॉलोनी सांगानेर हाल सुशांत सिटी कालवाड़ का रहने वाला है।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णियां ने बताया कि 1 अप्रेल से 31 मई तक वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी हवा सिंह और थानाधिकारी पन्नालाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्थाई वारंटी मनोज जैन उर्फ अजय जैन होटल माया खासाकोठी जयपुर में ठहरा हुआ है। जिस पर पुलिस ने मुखबिर से प्राप्त नम्बरों के आधार पर आरोपी की लोकेशन ट्रेस आउट की। पुलिस टीम ने आरोपी को होटल माया से गिरफ्तार कर लिया।

बाइस साल तक कहां छिपा था आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी पीटा एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। बाइस साल बाद पुलिस को यह सफलता मिली। पुलिस को सूचना मिली थी कि खासाकोठी से होटल में आरोपी ठहरा हुआ है। इस पर पुलिस वहां मौके पर पहुंची और आरोपी को दबोच लिया। पुलिस आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश करेगी। इसके साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने इतने लम्बे समय फरारी कहां काटी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Story Loader