सूचना एवं प्रसारण मंत्रलय के क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय सवाई माधोपुर एवं अलवर की ओर से धौलपुर जिले के सैंपऊ ब्लॉक के कौलारी गांव में चल रहे पांच दिवसीय वात्सल्य जागरुकता कार्यक्रम के तहत शनिवार को स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में मनोरंजन मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामनाथ मीना ने बताया कि प्रतियोगिता में विद्यालय की 20 छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्रओं ने आंखों पर पट्टी बांधकर मटका फोडऩे का प्रयास किया।
इस रोचक मुकाबले में तीन छात्राएं ही मटके पर सही निशाना लगा पाईं, जिन्हें विभाग की ओर से पुरस्कार के लिए चयन किया गया।
उन्होंने बताया कि गांव में यह प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य ग्रामीण को यह बताना था कि वह वात्सल्य जागरूकता पर 24 नवम्बर को कौलारी में होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पहुंचकर सरकार की ओर से संचालित स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संबंधी जन कल्याणीकारी योजनाओं की जानकारी लें।
प्रतियोगिता में विजेता रही टीम को मुख्य कार्यक्रम के दौरान पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे। इस दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विषय पर फोटो प्रदर्शनी भी लगाई गई।