25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईटीसी राजपूताना होटल का मैनेजर समझ बैठा विदेशी लड़कियों का ऐसा इशारा..तीन दिन रहेगा थाने में

होटल में रुकने के लिए मैक्सिकन युवतियां आई तो व्यवहार से लगा कि वे मौजमस्ती के लिए राजी हो जाएगी। उनके हाव-भाव देखकर होटल मैनेजर रिषिराज सिंह ने नशे में आधी रात को उनके कमरे में घुसने की हिमाकत कर डाली।

2 min read
Google source verification
ITC Rajputana hotel manager misunderstands foreign girls

ITC Rajputana hotel manager misunderstands foreign girls

जयपुर

राजधानी के आईटीसी राजपूताना होटल में मैक्सिको की युवतियों से छेड़छाड़ की घटना में मैनेजर को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पूछताछ में मैनेजर ने पुलिस को बताया कि शाम को जब होटल में रुकने के लिए मैक्सिकन युवतियां आई तो उसे उनके व्यवहार से उसे लगा कि वे मौजमस्ती के लिए राजी हो जाएगी। उनके हाव-भाव देखकर होटल मैनेजर रिषिराज सिंह ने नशे में आधी रात को उनके कमरे में घुसने की हिमाकत कर डाली। लेकिन कमरे में दाखिल होते ही युवतियों ने शोर मचा दिया। पुलिस पूछताछ में इस बात की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी रिषीराज सिंह को गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि रिषीराज सिंह मैक्सिकन युवतियों के हावभाव को गलत समझ बैठा, उसे लगा कि वे यहां मौज-मस्ती करने के इरादे से आई है। उसने पहले बात करने की भी कोशिश की थी। इसके बाद रात को जब वह शराब पीने के बाद उनके कमरे में घुसा तब उसे अंदाजा नहीं था कि विरोध होगा। मैक्सिकन युवतियों को होटल राजपूताना में सिफारिश से भेजा गया था। पुलिस उसके बारे में भी जानकारी जुटा रही है। मैनेजर की मंशा के पीछे सिफारिश करने वाले की तरफ से कोई शह तो नहीं थी।

उधर, आईटीसी राजपूताना होटल मैनेजमेंट की ओर से कहा गया है कि सुरक्षा और सम्मान हमारी महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। इस मामले को गंभीरता से लिया गया है। दोषी पर कार्रवाई होनी ही चाहिए, इसलिए जांच कर रही एजेंसी के साथ पूरा सहयोग किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि मैक्सिकन युवतियों ने राजधानी जयपुर के विधायकपुरी थाने में होटल मैनेजर के खिलाफ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया था। वहीं इससे पहले मैक्सिकन एम्बेसी से बात की गई। उनसे बात करने के बाद ही थाने पहुंची, दोनों युवतियां मामला दर्ज करवाने के बाद दिल्ली लौट गई। पुलिस ने शिकायत के बाद होटल के सीसीटीवी खंगाले तो सामने आया कि रात को करीब 11.30 बजे जनरल मैनेजर उनके कमरे में घुसते हुए नजर आया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर रिषीराज सिंह को उसे गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी मनीष चारण ने बताया कि मैक्सिकन दो युवतियां मंगलवार सुबह दिल्ली से आई थी। शाम को किसी के रेफरेंस से उन्होंने होटल राजपुताना शेरेटन में कमरा बुक कराया। इस दौरान रात को जब दोनों युवतियां कमरे में सो रही थी तो आरोप है कि नशे में चूर होटल मैनेजर ऋषिराज सिंह उनके कमरे में घुस गया। कमरे में किसी के होने की भनक लगते ही वह डर गई। उन्होंने हिम्मतकर होटल मैनेजर से आने का कारण पूछा, लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे रहा था। इसके बाद दोनों युवतियों ने शोर मचा दिया। होटल का दूसरा स्टाफ भी आ गया। मैनेजर को वहां से ले जाया गया।