
परीक्षा नियंत्रक ने कहा, टाइमटेबल नहीं हुआ जारी
जयपुर।
Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University ने सेमेस्टर की परीक्षाओं का टाइमटेबल अभी जारी नहीं किया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी का कहना है कि कुछ दिनों बाद परीक्षाओं की तिथि घोषित की जाएगी इसलिए विद्यार्थी सोशल मीडिया पर चल रही किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें। हुआ दरअसल यह कि विवि की सेमेस्टर परीक्षा का फेक टाइमटाइम मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें 22 अक्टूबर से विवि की सेमेस्टर परीक्षा शुरू होने की जानकारी दी गई है। जिसे देखकर विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई, उनका कहना था कि विवि प्रशासन की ओर से अब तक इस प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है तो फिर सोशल मीडिया पर टाइमटेबल कैसे आ गया। विद्यार्थियों ने अवकाश होने के बाद भी विवि के शिक्षकों और परीक्षा नियंत्रक को फोन करना शुरू कर दिया। जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक नरेंद्र चतुर्वेदी ने स्थिति स्पष्ट की। उनका कहना था कि विवि प्रशासन ने सेमेस्टर परीक्षा का कोई टाइमटेबल जारी नहीं किया है। कुछ दिनों के बाद परीक्षा की तिथि घोषित की जाएगी।
Published on:
19 Oct 2021 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
