
Water supply will move one day further, water will not come in the cit
जयपुर।
जगतपुरा क्षेत्र की 15 से ज्यादा कॉलोनियों के ढाई हजार से ज्यादा पेयजल उपभोक्ताओं को पर्याप्त प्रेशर से बीसलपुर सिस्टम से पानी नहीं मिल रहा था। हजारों रुपए लगा कर पेयजल कनेक्शन लेने वाले इन कॉलोनियों के पेयजल उपभोक्ताओं की व्यथा राजस्थान पत्रिका में उजागर होने के बाद जयपुर—बीसलपुर पेयजल प्रोजेक्ट के इंजिनियरों की नींद गुरुवार सुबह टूटी। इंजिनियरों की टीम कुसुम विहार,शिवम विहार समेत कई कॉलोनियों में पहुंची और प्रेशर जांच के मीटर लगा लगा कर पानी की जांच की। कई जगह पानी का प्रेशर कम मिला तो कहीं ठीक मिला। चार घंटे तक प्रोजेक्ट के इंजिनियरों की टीम कॉलोनियों में घूमी और पेयजल उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया कि तीन दिन में प्रोजेक्ट से जुडी सभी कॉलोनियों में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।
विभाग के सीनियर इंजिनियरों के परीक्षण में यह भी सामने आया है कि वितरण तंत्र बिछाने वाली फर्म ने तंत्र बिछाते समय गंभीर तकनीकी खामियां छोड दी। अब इन सभी खामियों को जगह— जगह चैकिंग कर दुरुस्त किया जाएगा। जब तक खामियां दुरुसत नहीं हो तब तक प्रत्येक सप्ताह इन कॉलोनियों की पेयजल व्यवस्था की उच्च अधिकारियों के द्वारा समीक्षा की जाएगी।
राजस्थान पत्रिका में 19 अगस्त के अंक में 'कनेक्शन के चुकाए हजारों रुपए,अभी भी बूंद—बूूंद को तरस हरे' शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसमें बताया गया था कि किस तरह प्रोजेक्ट इंजिनियरों की लापरवाही जगतपुरा क्षेत्र की 15 से ज्यादा कॉलोनियां के लोग बीसलपुर सिस्टम से पानी के लिए तरस रहे हैं।
Published on:
20 Aug 2021 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
