20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जागृति जी—20 स्टार्टअप यात्रा दिल्ली पहुंची

70 देशों के प्रतिनिधि हुए शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

जागृति जी—20 स्टार्टअप यात्रा दिल्ली पहुंची

नई दिल्ली. जागृति जी20 स्टार्टअप 20 यात्रा राजधानी दिल्ली पहुंची, जो इसकी परिवर्तनकारी यात्रा का एक महत्वपूर्ण बिंदु है। इस यात्रा के क्रम में दिल्ली में विभिन्न सत्र और प्रतिष्ठित मंत्रालयों और नौकरशाहों के साथ रोचक चर्चाएं आयोजित की गई। थिंक टैंक का मार्गदर्शन और विशेषज्ञता इस चरण के दौरान यात्रा के पथ को आकार देगी और संचालित करेगी। जागृति सेवा संस्थान स्टार्टअप 20 और जी20 के सहयोग से आयोजित इस परिवर्तनकारी यात्रा ने उद्यमशीलता परिदृश्य पर अमिट छाप छोड़ी है। 70 देशों के प्रतिनिधियों सहित 400 प्रतिभागियों के साथ, यात्रा वास्तव में उद्यमियों के वैश्विक संघ को बढ़ावा दे रही है। यह विचारों के आदान-प्रदान, अनुभव साझा करने और सार्थक संबंध बनाने के लिए एक उल्लेखनीय मंच है। जी20 के शेरपा और नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कहा- मैं पूरे देश और जी20 देशों से जागृति जी20 स्टार्टअप 20 यात्रा के 500 प्रतिनिधियों को बधाई देता हूं। जागृति मूवमेंट के संस्थापक शशांक मणि की यह सराहनीय पहल के साथ-साथ जी20 और स्टार्टअप 20 दुनिया को एक परिवार के रूप में बनाने में जनभागीदारी सुनिश्चित करने में काफी सहायक होंगे। विदेश मंत्रालय के विशेष सचिव अभय ठाकुर ने कहा, जागृति जी20 स्टार्टअप 20 यात्रा के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है। यह न केवल प्रमुख वैश्विक चुनौतियों को उजागर कर रहा है, जैसे ऊर्जा परिवर्तन, जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार विकास, बल्कि यह मंच भी है जो विश्व के नेताओं को एकत्रित कर विचारों, सोच प्रक्रियाओं का आदान-प्रदान करने और महत्वपूर्ण संदेशों को बांटने में सहायता कर रहा है।