25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में अराजकता का माहौल, जन जागरूकता के लिए निकालेंगे जागृति यात्रा: खाचरियावास

देश और प्रदेश में अराजकता, हिंसा, नफरत का माहौल है जिसे लोगों के बीच जन जागरूकता फैलाकर ही सामाजिक समरसता और भाईचारा कायम किया जा सकता है। यह कहना है कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बड़े भाई और सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह खाचरियावास का।

less than 1 minute read
Google source verification
Jagriti Yatra for public awareness says Karan Singh Khachariyawas

जयपुर। देश और प्रदेश में अराजकता, हिंसा, नफरत का माहौल है जिसे लोगों के बीच जन जागरूकता फैलाकर ही सामाजिक समरसता और भाईचारा कायम किया जा सकता है। यह कहना है कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बड़े भाई और सामाजिक कार्यकर्ता करण सिंह खाचरियावास का। करण सिंह खाचरियावास ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में आज बेरोजगारी और महंगाई सबसे ज्वलंत मुद्दे हैं लेकिन इन मुद्दों से ध्यान भटकाने के यह हिंदू मुसलमान का मुद्दा बनाकर लोगों को भड़काया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने की बजाय उनके हाथों में लाठी-डंडे दे दिए गए हैं।

वर्तमान की केंद्र सरकार छदम राष्ट्रवाद के जरिए फूट डालो राज करो की नीति पर शासन कर रही हैं। करण सिंह खाचरियावास ने कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेरी भी ड्यूटी बनती है कि मैं लोगों के बीच जाकर सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दूं। इसके लिए हम मई माह के पहले सप्ताह से प्रदेशभर में जन जागृति यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। जयपुर संभाग से इस यात्रा को शुरू किया जाएगा।

इसके तहत विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग गांव- ढाणी और चौपालों पर जाकर लोगों को वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य से अवगत करवाएंगे और कुछ दलों की ओर से नफरत फैलाकर राजनीति करने का पर्दाफाश भी करेंगे। उन्होंने कहा कि इस देश की आजादी में सभी वर्गों का योगदान है लेकिन आज जो माहौल देश में पैदा किया जा रहा है वह इस देश के लिए अच्छा नहीं है। हालांकि खुद की राजनीति में एंट्री के सवाल पर खाचरियावास ने कहा कि उनकी कभी भी राजनीति में दिलचस्पी नहीं रही है लेकिन वे देशहित और जनहित में लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।