14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेकेके में ‘राजस्थान की लोक नाट्य परंपरा और प्रासंगिकता’ पर होगी चर्चा

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र की ओर से 'राजस्थान की लोक नाट्य परंपरा और प्रासंगिकता' विषय पर संवाद शृंखला का आयोजन शनिवार को शाम 5 बजे से वर्चुअली किया जाएगा। कार्यक्रम में नाट्य लेखक व निर्देशक अशोक राही और डॉ. लईक हुसैन राजस्थान के लोक नाट्य पर अपने विचार और ज्ञान साझा करेंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 25, 2022


नाट्य लेखक व निर्देशक अशोक राही और डॉ. लईक हुसैन करेंगे चर्चा
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होगा आयोजन
जयपुर। आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र की ओर से 'राजस्थान की लोक नाट्य परंपरा और प्रासंगिकता' विषय पर संवाद शृंखला का आयोजन शनिवार को शाम 5 बजे से वर्चुअली किया जाएगा। कार्यक्रम में नाट्य लेखक व निर्देशक अशोक राही और डॉ. लईक हुसैन राजस्थान के लोक नाट्य पर अपने विचार और ज्ञान साझा करेंगे। सत्र का प्रसारण जेकेके के फेसबुक पेज पर किया जाएगा। जाने-माने नाट्य लेखक, निर्देशक व समीक्षक अशोक राही ने रावण मिल गया, चम्पाकली का रामरूपैय्या, रंगीली भागमती, जुआ.दा गेम्बल, आसमान में उड़ती गुलाबी चिडिय़ा, सूरज चमक उठा, द क्रिकेट, हड़ताल हरिकथा जैसे नाटकों पर कार्य किया है। उनके द्वारा लिखे रंग समीक्षा व नाट्यालेख निरन्तर प्रकाशित होते रहे हैं। वरिष्ठ नाट्य लेखक व निर्देशक डॉ. लईक हुसैन ने 25 नाटकों में अभिनय, लगभग 75 नाटकों की परिकल्पना और 60 नाटकों का निर्देशन करने के साथ.साथ 25 नाटक लिखे हैं। उन्हें डॉ.लक्ष्मी नारायण दूबे सम्मान, पाटलीपुत्र सम्मान, अमन सम्मान, प्रेमचंद सम्मान, डॉ. चतुर्भुज सम्मान के साथ.साथ 14 अगस्त 2015 को तत्कालीन मुख्यमन्त्री द्वारा एट होम कार्यक्रम में राजकीय सम्मान से सम्मानित भी मिल चुका है।

पांच दिवसीय एफडीपी शुरू
जयपुर
रीजनल कॉलेज फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी की ओर से इमरजिंग ट्रेंड इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर पांच दिवसीय एफडीपी की शुरुआत ऑनलॉइन प्लेटफॉर्म पर हुई। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार महापात्रा ने किया। इस मौके पर विभिन्न यूनिवर्सिटीज के एक्सपट्र्स ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर नवाचारों के बारे में विभिन्न तर्क दिए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. प्रमोद शर्मा, ग्रुप के चेयरमैन प्रेम सुराणा और वाइस चेयरपर्सन डॉ. अंशु सुराणा समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया। एफडीपी की शुरुआत पर देशभर से डेलिगेट्स ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में मेकेनिकल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष केदार बैरवा ने सभी का धन्यवाद दिया।