
दर्शकों ने ध्रुपद गायन की प्रस्तुति का आनंद उठाया
जेकेके में 'मॉर्निंग रागास इन ध्रुपद' का आयोजन
जयपुर। जवाहर कला केंद्र और द रजा फाउंडेशन दिल्ली की ओर से आयोजित किए जा रहे रजा पर्व 2021 के तहत शनिवार सुबह को जेकेके के लॉन में मॉर्निंग रागास इन ध्रुपद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रुद्रवीना उस्ताद बहाउद्दीन डागर और ध्रुपद'गायक पंडित उदय भावलकर ने प्रस्तुति दी। कलाकारों ने ध्रुपद की सुंदर प्रस्तुति से जयपुर के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर परए द रजा फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी अशोक वाजपेयी, अतिरिक्त महानिदेशक प्रशासन जेकेके डॉ. अनुराधा गोगियाय कला एवं साहित्य मर्मज्ञ राजेश व्यास और थियेटर कलाकार अशोक राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रुद्रवीना उस्ताद बहाउद्दीन डागर ने राग भैरव की प्रस्तुति दी। इसमें उन्होंने आलाप जोड़ झाला प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने ताल चौताल की रचना का प्रदर्शन किया। ध्रुपद गायक पंडित उदय भावलकर ने ध्रुपद रचना में राग हिंडोल प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने आलाप और ढामर प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्होंने राग भैरव में अलाप की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के दौरान पखवाज पर प्रताप अवाद और तानपुरा पर इपशिता ने सहयोग दिया।
Published on:
23 Oct 2021 11:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
