6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पदाधिकारी बोले: यूनियन का आॅडियो से कोई लेना देना नहीं

फॉलोअप... ईपीएस भी  

less than 1 minute read
Google source verification
jmc_1.jpg

जयपुर. संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिस संघ की ओर से रविवार को संयुक्त बयान जारी किया। इसमें अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया और सरपंच कमलचंद चांवरिया ने कहा कि नगर निगम में कुछ लोग वाल्मीकि समाज की एकता को खंडित करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाएंगे। इस आॅडियो से संघ का कोई लेना देना नहीं है।
इस बयान में लिखा है कि कमल चंद चांवरिया वाल्मीकि समाज के जयपुर शहर सरपंच हैं और नगर निगम के पूर्व प्रधान भी हैं। आॅडियो में कमलचंद चांवरिया की आवाज बनाकर पेश की गई है। इसको लेकर चांवरिया ने सात अगस्त को नाहरगढ़ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

वीडियो किया जारी
आॅडियो बेबुनियाद हैं। निगम में यूनियन के चुनाव का दौर चल रहा है। हमारी छवि को खराब करने के लिए मेरी आवाज में गलत वीडियो जारी किया गया है। कुछ लोग नेतागिरी कर रहे हैं। नंदकिशोर समाज के हितैषी हैं। पढ़े लिए अध्यक्ष हैं। नए लोग अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं। चुनाव लड़ने वाले पहले धाराओं को समझ लें उसके बाद चुनाव लड़ें।