
जयपुर. मानसरोवर के पार्क में करंट से मासूम के मौत के बाद परिजनों के जीवन यापन के लिए कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज आर्थिक सहायता पहुंचे। उन्होंने 2.10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मृतक गौरव की मां अनीता को दी। साथ ही बच्चों को पढ़ाने का भी खर्चा उठाने की बात उन्होंने कही। गौरव के एक 17 वर्ष का भाई और 12 वर्ष की एक बहन है।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो परिवार के साथ हुआ वह हर सदस्य के लिए बड़ा आघात है। घर में कोई कमाने वाला नहीं है। इसलिए मदद करना जरूरी है। हम यहां मानव धर्म निभाने आए हैं। राजनीति कहीं पर भी नहीं है। अनीता की जब तक सरकारी नौकरी नहीं लग जाती है, तब तक परिवार को हम संभालेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर नहीं होने देंगे।
जांच पूरी, रिपोर्ट आना बाकी
—मासूम की मौत के 15 दिन बाद निगम प्रशासन ने 29 जुलाई को जांच कमेटी बनाई। सात दिन में कमेटी को रिपोर्ट देनी थी। जांच पूरी हो चुकी है, लेकिन अब तक रिपोर्ट आयुक्त को नहीं सौंपी गई है। बुधवार को रिपोर्ट सौंपे जाने की संभावना है।
Published on:
10 Aug 2021 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
