13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो मेडिकल दुकान पर पकड़ी भारी मात्रा में नकली दवा

जयपुर ग्रामीण पुलिस की पावटा में कार्रवाई, दो गिरफ्तार  

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur rural police

police

जयपुर.
जयपुर ग्रामीण पुलिस ने दिल्ली रोड स्थित पावटा कस्बे में दो मेडिकल दुकानों पर नकली दवा बेचने के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में नकली दवा बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि प्रागपुरा थाना पुलिस और जयपुर स्थित औषधी नियंत्रण विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवा का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टीम ने पावटा कस्बा स्थित तिरुपति मेडिकल एजेंसी और दीपक मेडिकल एंड जनरल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान भारी मात्रा में नकली दवा मिली।

यहां यह मिला
- दीपक मेडिकल से कोडेन ड्रग्स की करीब 220 शिशियां, ट्रामाडोल के करीब 725 कैप्सूल जब्त किए।
- तिरुपति मेडिकल से कोडेन की 660 शिशियां, ट्रामाडोल के करीब 4000 कैप्सूल, एलप्राजोलम ड्रग्स की करीब 9000 टेबलेट और अन्य प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की।


यह नुकसान
- कोडेन की लत से पसीना, सिर सर्द, चक्कर आना, मत्तली, सूजन, ड्राइ माउथ, थकान, एनीमिया, बेहोशी व कब्ज सहित अन्य साइड इफेक्टस है
- ट्रामाडोल की लत के लक्षण सामान्य खून सी लाल आंखें, भूख या नींद पैटर्न में परिवर्तन, अस्थिर समन्वय, मिर्गी के बिना दौरे, अचानक वजन घटना या वजन बढऩा, अस्पष्ट चोटें

इनको किया गिरफ्तार

- कोटपूतली के सरुंड स्थित भैसलाना निवासी होलदार सिंह
- प्रागपुरा निवासी गिर्राज प्रसाद गोयल


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग