
jaipur
जयपुर. बजाज नगर थाने में हनुमानगढ़ के भादरा विधायक बलवान पूनियां की फेसबुक आईडी पर शेयर किए गए एक पत्र को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। जयपुर में गांधी नगर सरकारी क्वार्टर में रहने वाले विधायक के निजी सहायक राकेश ने बजाज नगर थाने में यह मामला दर्ज करवाया है। हनुमानगढ़ के भिराना निवासी राकेश ने रिपोर्ट में बताया कि 4 अक्टूबर को विधायक ने किसानों को जागरूकता करने के लिए बीमा पॉलिसी की की जानकारी व सिफारिश विवरण वाला एक पत्र फेसबुक आईडी पर शेयर किया।
फिर यह किया वायरल
रिपोर्ट में बताया कि 9 अक्टूबर को राष्ट्रवादी सरपंच के नाम की आईडी से विधायक के पत्र को उसी लैटर हैड पर एडिट करके दूसरी पोस्ट शेयर कर दी गई। जिससे विधायक की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि मामला सायबर अपराध से जुड़ा है। रिपोर्ट दर्ज करके अनुसंधान के लिए सायबर यूनिट को भेज दिया गया, जो इसकी जांच कर रही है।
Published on:
11 Oct 2021 11:26 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
