
jaipur
जयपुर. करधनी थाने की एक महिला कांस्टेबल के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। देर रात आए फोन को महिला कांस्टेबल के पति ने रिसीव किया तो आरोपी गाली गलौच करने लग गया और धमकी दी। इस संबंध में पीडि़त महिला कांस्टेबल ने करधनी थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि गत वर्ष एक युवती ने सोशल मीडिया पर फेक आइडी बनाकर अभद्रता करने का परिवाद दर्ज करवाया। परिवाद की जांच महिला कांस्टेबल ने की थी। महिला कांस्टेबल ने आरोपी सुनील ढाका के संबंध में जानकारी जुटाकर पूछताछ के लिए उसके मोबाइल पर संपर्क किया। आरोपी ने विशाखापटनम होा बताया, लेकिन अनुसंधान के लिए पेश नहीं हुआ। आरोपी के खिलाफ दर्ज परिवाद में जनवरी में मुकदमा दर्ज करवाया गया। मुकदमे की जांच थानाधिकारी को सौंपी गई। पुलिस ने युवक के सीकर घर का पता लगाया और तीन दिन पहले उसकी तलाश में टीम सीकर घर पर पहुंची। लेकिन युवक घर पर नहीं मिला। आरोप है कि सीकर पुलिस गई उसी दिन देर रात को आरोपी ने महिला कांस्टेबल के मोबाइल नंबर पर फोन किया और जान से मारने की धमकी दी।
नंबर ब्लॉक किया तो मैसेज
आरोपी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। तब आरोपी महिला कांस्टेबल के मोबाइल पर गाली गलौच करने वाले वॉयस मैसेज भेजने लगा।
Published on:
19 Oct 2021 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
