
If there is no job, please give me unemployment allowance.
जयपुर. आरपीए और त्रिमूर्ति सर्कल पर शहीद पुलिस दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर और अन्य पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किया। कार्यक्रम में जयपुर कमिश्नरेट, आरएसी की चौथी और पांचवीं बटालियन की टुकड़ी द्वारा परेड कमांडर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया। डीजीपी लाठर ने 1 सितम्बर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम का स्मरण किया। इसके बाद लास्ट पोस्ट की धुन बजाई गई। कार्यक्रम में अन्य पुलिस अधिकारी भी शामिल हुए। यहां उपस्थित पूर्व डीजीपी ओपी गल्होत्रा ने भी पुष्प चक्र अर्पित किया। शोक शस्त्र के समय दो मिनट मौन रखा गया।
रक्तदान का आयोजन
पुलिस शहीद दिवस पर आरपीए परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके अलावा पुलिस शहीद दिवस पर प्रदेश के सभी रेंज स्तर, जिला मुख्यालय, आरएसी व प्रशिक्षण केन्द्र और जोन कार्यालयों पर शहीदों को श्रद्वांजलि दी गई। इस दौरान सब जगह पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण व स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई कार्यक्रम किए गए। वहीं पुलिस लाइनों में शहीद पुलिसकर्मियों के नाम प्रदर्शित किए गए।
Published on:
22 Oct 2021 12:18 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
