
पंचायतों में सचिव और सहायक सचिव पर मनमानी का आरोप
जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरएसएलडीसी घूसकांड मामले में बीवीजी कंपनी के एजीएम (स्किल हैड) देवेश चौहान को 12 लाख रुपए रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार किया। डीजी बीएल सोनी ने बताया कि बीवीजी कंपनी (पुणे) महाराष्ट्र में एजीएम (स्किल हैड) देवेश चौहान ने आरएसएलडीसी जयपुर में पदस्थापित आला अधिकारियों को दलाल अमित शर्मा के जरिए 12 लाख रुपए रिश्वत राशि देने के मामले में पकड़ा है। इस मामले में बीवीजी कंपनी के उच्चाधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि स्किल डवलपमेंट फर्म को ब्लैक लिस्ट किए जाने के बाद बहाल करवाने के बदले में यह रिश्वत राशि दी गई थी। एसीबी ने 11 सितम्बर को ग्रांट थोरेंटन कंपनी के स्कीम कोडिनेटर अशोक सांगवान और आरएलएसडीसी में प्रबंधक राहुल कुमार गर्ग को 5 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा था। 5 लाख रुपए रिश्वत देने वाले परिवादी ने एसीबी में शिकायत की थी। तब एसीबी के अनुसंधान में परिवादी के सामने दलाल अमित शर्मा ने देवेश चौहान से बात की और देवेश ने बताया था कि 12 लाख रुपए देने के बाद आरएसएलडीसी में उनका काम हो गया था।
Published on:
27 Oct 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
