नौकरी पर लगकर करते रैकी, फिर वारदात कर भाग जाते, नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस की कार्रवाई
जयपुर. नाहरगढ़ रोड थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। आरोपी से चोरी किए लाखों रुपए कीमत के रेडिमेड शर्ट बरामद किए हैं। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि नाहरगढ़ रोड थाने 378 रेडिमेड शर्ट चोरी होने का मामला दर्ज करवाया गया था। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि कपड़ों पर प्रेश कर पैकिंग का काम करता है। 21 अक्टूबर को कर्मचारी काम कर रहे थे, तब वह घर चला गया। 22 अक्टूबर को आकर देखा तो कर्मचारी और कपड़े नहीं थे। तकनीकी और सीसीटीवी कैमरों के जरिए मध्यप्रदेश के मुरैना निवासी सूजर जाटव, सूरज राजपूत, संजय मोर्य और मोनू कुमार जाटव को सोमवार को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी किया सामान और वारदात में काम लिया गया लोडिंग वाहन भी जब्त किया। उन्होंने बताया कि गैंग का सरगना सूरज जाटव है, जिसके खिलाफ 14 आपराधिक प्रकरण पहले से दर्ज हैं। गैंग अलग-अलग शहरों में जाकर नौकरी करने के बहाने रैकी करती है। बाद में मध्यप्रदेश के मुरैना से लोडिंग वाहन बुलाकर चोरी का माल उसमें छिपाकर ले जाते हैं। आरोपियों से अन्य वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है।