जयपुर

शहर में टी-20 क्रिकेट मैच पर विशेष यातायात व्यवस्था

डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ ने जारी किया प्लान

2 min read
Nov 15, 2021
jaipur

जयपुर. ट्रैफिक पुलिस ने सवाईमानसिंह स्टेडियम में 17 नवम्बर को आयोजित भारत बनाम न्यूजीलैंड अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच के लिए विशेष व्यवस्था की है। डीसीपी ट्रैफिक श्वेता धनकड़ ने सोमवार को किक्रेट मैच में आने वाले वीआइपी और आम दर्शकों के साथ यहां से निकलने वाले वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक का विशेष प्लान जारी किया, जो इस प्रकार है।

- टोंक रोड पर (मैच में आने वाले वाहनों के अलावा) सामान्य यातायात को गांधीनगर मोड़ से गांधी सर्किल की तरफ एवं रिजर्व बैंक कट से गणेश मंदिर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

- जे.डी.ए. चौराहा से रामबाग चौराहा की तरफ आने वाले (मैच में आने वाले वाहनों के अलावा) सामान्य यातायात को आवश्यकता पडऩे पर जे.डी.ए. चौराहा से गांधी सर्कल/त्रिमूर्ति सर्कल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

- यूनिवर्सिटी गेट की तरफ से यूनिवर्सिटी मोड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को जनता स्टोर से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।

- स्टेच्यू सर्कल की तरफ से पोलो सर्कल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकता पडऩे पर स्टेच्यू सर्किल से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।

- पंकज सिंघवी मार्ग से विधानसभा तिराहे की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकता पडऩे पर समानान्तर मार्गों से निकाला जाएगा।

- क्रिकेट मैच के दौरान रोडवेज बस/मिनी बसों को नारायण सिंह तिराहे से डायवर्ट कर पृथ्वीराज टी. प्वाइंट, पृथ्वीराज मार्ग, स्टेच्यू सर्कल, पार्क प्राईम, चौमूं हाउस सर्कल से आवागमन रहेगा।

मैच के दौराना वाहनों की पार्किंग

- वी.आई.पी. के वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के अंदर ही साउथ ब्लाक में की जाएगी।

- पूर्वी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, रामबाग के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी।

- उत्तरी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग एस.एम.एस. इन्वेस्टमेन्ट ग्राउण्ड, अम्बेडकर सर्कल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी।

- पश्चिमी द्वार से प्रवेश करने वाले दर्शकों के वाहनों की पार्किंग अमरूदों के बाग ग्राउण्ड पर निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क की जाएगी। क्रिकेट मैच समाप्ती के बाद अमरूदों के बाग ग्राउण्ड में पार्क वाहनों का निकास कटपुतली रोड की तरफ से रहेगा।

- दक्षिणी द्वार से प्रवेश करने वाले वाहनों की पार्किंग दक्षिण द्वार के अंदर बाएं तरफ खेल ग्राउण्ड में आर.सी.ए. के पदाधिकारी/सदस्यों एवं दक्षिण द्वार के अन्दर दाएं तरफ खेल ग्राउण्ड में अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग करवाई जाएगी।

- क्रिकेट मैच के दौरान गांधी नगर मोड़ से नारायण सिंह तिराहे तक टोंक रोड, रामबाग सर्कल से 22 गोदाम सर्कल तक भवानी सिंह रोड, स्टेच्यू सर्कल से विधानसभा तिराहे तक जनपथ, विधानसभा तिराहे से फ्रूट मण्डी कट, टोंक रोड तक पंकज सिंघवी मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।

- क्रिकेट मैच के दौरान जयपुर शहर में 17 नवम्बर की रात्रि 11.30 बजे से पहले भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

Published on:
15 Nov 2021 08:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर