
Police arrested the accused of theft along with Mashruka
जयपुर. भांकरोटा थाना पुलिस ने हाइवे पर पशुओं से भरे ट्रक के चालकों से अवैध वसूली करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में काम ली जाने वाली लग्जरी कार भी बरामद की है। एसीपी रायसिंह बेनीवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कार सवार दो युवक ट्रक चालकों से अवैध वसूली करते हैं। विश्वकर्मा 14 नंबर पुलिया के पास भी पशुओं से भरे ट्रक के चालक से वसूली की है। इस पर हाइवे पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। भांकरोटा थाना क्षेत्र में दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पशुओं से भरे 90 ट्रकों के चालकों से अब तक वसूली कर चुके हैं।
प्रति ट्रक एक हजार रुपए लेते
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चार माह में उदयपुर, चित्तोडगढ़़, भीलवाड़ा व अजमेर से आने वाले पशुओं से भरे ट्रकों के चालकों से वसूली कर चुके। आरोपियों को पता रहता है कि किस ट्रक में पशु लाए जा रहे हैं। हाइवे पर पीछा कर ऐसे ट्रकों को रोक लेते हैं और उन्हें पुलिस कार्रवाई का भय दिखाते हुए प्रति ट्रक एक हजार रुपए वसूल लेते हैं। कई बार एक दिन में करीब 15 ट्रक चालकों से वसूली कर लेते हैं। लेकिन फिर कुछ दिन वारदात करना बंद कर देते। मौज मस्ती के लिए रुपयों की जरूरत होने पर फिर वारदात करते हैं।
Published on:
21 Nov 2021 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
