
CRIME (symbolic photo)
जयपुर. शास्त्री नगर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में पुलिसकर्मी मुकेश कुमार शर्मा शामिल हैं, जो करीब पांच वर्ष पहले बर्खास्त हो गया और अभी राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) के क्वार्टर में रहकर वाहन चोरी करते पकड़ा गया। गिरोह में शामिल आरपीए क्वार्टर में ही रहने वाले एक हैड कांस्टेबल के बेटे महेन्द्र सिंह को भी गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए पांच वाहन बरामद किए हैं। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि शास्त्री नगर थाना पुलिस ने चार वाहन चोर और चोरी के वाहन खरीदने के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में नेहरू नगर निवासी अब्दुल फारूख, मूलत: अलवर के पिनाना निवासी नरेश शर्मा, आरपीए क्वार्टर में रहने वाले महेन्द्र सिंह उर्फ कालू, मुकेश कुमार सिंह, विश्वकर्मा जेडीए कॉलोनी निवासी कमल कुमार लधानी व मोती डूंगरी स्थित धन्नादास की कॉलोनी निवासी मोहम्मद इलियास को गिरफ्तार किया। एडिशनल डीसीपी सागर ने बताया कि बर्खास्त पुलिसकर्मी का मामला कोर्ट में चल रहा है, इसके चलते वह आरपीए क्वार्टर में रह रहा है। आरोपी पुराने वाहनों को चोरी करते हैं और उन्हें कबाड़ी को बेच देते हैं।
Published on:
21 Nov 2021 09:46 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
