15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के एक होटल में भी की थी चोरी लाखों रुपए के जेवर की चोरी

उदयपुर शादी में आए दम्पत्ति के कमरे व लॉकर को होटल कर्मियों से खुलवाकर की थी वारदात, फिर जयपुर में पांच सितारा होटल में दो करोड़ के जेवर ले गया था आरोपी, अभी पकड़ा नहीं गया आरोपी

less than 1 minute read
Google source verification
रिश्तेदार के घर से सोलह तोला सोने के जेवर भरा डिब्बा चोरी

रिश्तेदार के घर से सोलह तोला सोने के जेवर भरा डिब्बा चोरी

जयपुर. जेएलएन मार्ग स्थित फाइव स्टार होटल से करीब 2 करोड़ रुपए के डायमंड सेट व 95 हजार रुपए चोरी करने वाले आरोपी ने 20 नवम्बर को उदयपुर में भी इसी तरह वारदात को अंजाम दिया था। उदयपुर पुलिस सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए आरोपी को राजस्थान की अन्य जिला पुलिस से साझा नहीं कर सकी, इसी का नतीजा रहा कि आरोपी जयपुर में भी वारदात कर गया। जयपुर और उदयपुर पुलिस जालसाज को तलाश रही है। गौरतलब है कि नई दिल्ली निवासी श्रेष्ठ कालरा ने उदयपुर के अंबामाता थाने में 21 नवम्बर को रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में बताया कि उदयपुर 20 नवम्बर को एक शादी में आए थे। ट्राइडेंट होटल के 112 नंबर कमरे में पत्नी के साथ ठहरे थे। यहां से उदयविलास होटल में आयोजित शादी समारोह में चले गए। वापस लौटे तो ट्राइडेंट होटल के कमरे का लॉकर खुला था। लॉकर देखा तो उसमें हीरा जडि़त कान की झुमकी जोड़ी, एक सोने की कान की झुमकी जोड़ी, एक टीका, एक हार, एक कंगन जोड़ा और 50 हजार रुपए नहीं मिले।

होटलकर्मियों की लापरवाही

जालसाज ने जयपुर में 25 नवम्बर को वारदात की। यहां होटल क्लाक्र्स आमेर में ठहरे मुम्बई निवासी एक्सपोर्टर राहुल बांठिया के जेवर व रुपए चुरा ले गया। बांठिया का आरोप है कि होटल कर्मियों की पूरी लापरवाही रही। उनको पूरी तस्दीक करने के बाद कमरा खोलना चाहिए था। चोर को आसानी से वारदात करने के लिए होटलकर्मियों ने कमरा तो खोला, साथ में उसके कहने पर लॉकर भी खोल दिया।


जयपुर में यह चुरा ले गया था आरोपी

- एक फ्लॉवर डायमंड नेकलेस
- एक एमरल्ड डायमंड नेकलेस एंड इअररिंग्स
- एक मोती मालविका मय डायमंड पेंडेंट
- दो वाइट डायमंड चूडिय़ां
- एक गोल्ड डायमंड चूड़ी
- एक गोल्ड नेकलेस
- दो गोल्ड चूड़ी
- 95 हजार नकदी