18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पांच गिरफ्तार

मृतक तीन बहनों का इकलौता भाई था दो गुटों में हुआ था झगड़ा

2 min read
Google source verification
jaipur

jaipur

जयपुर. मुरलीपुरा सब्जी मंडी के पास चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने प्रकरण में पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया है। जबकि हमलावरों के फरार तीन साथियों को तलाश रही है। हमलावरों की तीन बाइक भी जब्त की है। अनुसंधान अधिकारी एसीपी प्रमोद स्वामी ने बताया कि मुरलीपुरा के आईएस नगर निवासी राजेश वर्मा शुक्रवार शाम को स्थानीय सब्जी मंडी के पास खड़ा था। तभी पुरानी रंजिश को लेकर चार बाइक पर आठ बदमाश आए और उन्होंने राजेश पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पीडि़त पर चार पांच जगह चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर घायल होकर सड़क पर गिर गया। हमले के बाद आरोपी भाग गए। गंभीर घायल राजेश को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर शनिवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया। मृतक राजेश के पिता नवल किशोर वर्मा ने हत्या का मामला दर्ज करवाया। उधर, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने हत्या के मामले में दादी का फाटक स्थित विकास नगर निवासी प्रदीप सिंह उर्फ पहाड़ी, पुराना विद्याधर नगर कच्ची बस्ती निवासी जोरावर सिंह, झोटवाड़ा स्थित जोशियों का मोहल्ला निवासी कार्तिक टेलर, नाड़ी का फाटक स्थित आकाश विहार निवासी अशोक बह्मभट और विद्याधर नगर सेक्टर प्रितम थनवाल को गिरफ्तार किया।


घायल ने अस्पताल में यह नाम बताए

परिजनों ने बताया कि लहूलुहान राजेश को कांवटिया अस्पताल पहुंचाया, जहां से एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल में राजेश ने इतना जरूर बताया कि सब्जी मंडी के पास वह खड़ा था, तभी बाइक पर श्याम नगर निवासी बंटी, प्रताप नगर निवासी नमन, जारोवर सिंह, मोनू और उनके अन्य साथी वहां आए और उन्होंने मारपीट कर चाकू से हमला कर दिया।

परिजनों ने सुरक्षा की गुहार लगाई

राजेश तीन बहनों को इकलौता भाई था। राजेश के पिता नवल किशोर वर्मा सब्जी बेचने का काम करते हैं। परिवार का चिराग बुझ जाने के बाद परिजन दहशत में है। परिजनों ने कहा कि हमलावरों ने परिवार को भी धमकी दी है। इससे सभी दहशत में है। पिता ने बताया कि उनका बेटा प्राइवेट बीए द्वितीय वर्ष में पढ़ रहा था। पिता ने लूट के लिए बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है।