
jaipur
जयपुर. करधनी थाने में दो लोगों के खिलाफ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का मामला दर्ज करवाया गया है। इस्तगासा से दर्ज करवाए मामले में पीडि़त ने आरोपियों पर 4.72 लाख रुपए ठगने के साथ पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि कालवाड़ रोड स्थित ऑफिसर एन्क्लेव निवासी कैलाशचंद जाट ने कबूतरबाजी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि वह गाडिय़ां किराए पर देने का काम करता है। मूलत: झुंझुनूं हाल मालवीय नगर निवासी आरिफ राईन को चार गाड़ी किराए से दी थी। तब उससे मुलाकात हो गई। गाडिय़ा किराए पर दिलाने वाले सुंदर विहार निवासी अभिमन्यु से भी मुलाकात हुई। बाद में दोनों से अच्छी जान पहचान हो गई। बाद में दोनों ने विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और 5 जून 2019 को अग्रिम 65000 रुपए व पासपोर्ट ले लिया। बाद में विदेश जाने का टिकट, वीजा व अन्य खर्चे के नाम पर अलग-अलग किस्तों में कुल 4.72 हजार रुपए ले लिए। लेकिन विदेश भी नहीं भेजा। पीडि़त ने आरोपियों से अपने रुपए व पासपोर्ट वापस मांगा तो जान से मारने की धमकी दी।
गौरतलब है विदेश में भेजने के नाम पर कबूतरबाजी के पहले भी कई मामले सामने आ चुके। लोगों को विदेश में चालक, मजदूरी व अन्य नौकरी लगाने का झांसा देकर मोटी रकम एठ लेते हैं। पीडि़त से उसके दस्तावेज भी ले लेते हैं। अधिकांश सउदी अरब, कुवैत में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की जाती है। कई बार तो नौकरी का झांसा देने वाले जालसाज फर्जी नाम व पते से पीडि़त लोगों से मिलते हैं।
Published on:
06 Dec 2021 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
