15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चांदपोल अनाज मंडी : मसाला दुकान पर काम करने वाले युवक ने करवाई थी लूट, दो गिरफ्तार

लूट के 10 लाख रुपए में से 4.50 लाख बरामद, मंदसौर से हिस्ट्रीशीटर और उसके दो साथियों को लूट में से आधी रकम बांटने की कहकर बुलाया था, तीनों की तलाश जारी

2 min read
Google source verification
jaipur

jaipur

जयपुर. संजय सर्कल थाना पुलिस ने चांदपोल अनाज मंडी में 14 दिसम्बर देर शाम को हवाला कारोबारी के दो कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर 10 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से लूट की रकम से 4.50 लाख रुपए और घटना के समय फायर किए जाने वाली पिस्टल बरामद की है। डीसीपी परिस देशमुख ने बताया कि शास्त्री नगर में नाहरी का नाका स्थित बंधा बस्ती निवासी मो. इरफान और उसके साथी किशनपोल बाजार स्थित नमक की मंडी निवासी जावेद कुरैशी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मास्टर माइंड इरफान है और आरोपी इरफान अनाज मंडी में हवाला कारोबारी के कार्यालय के नजदीक एक मसाला दुकान पर काम करता है। आरोपी को पता है कि हवाला की रकम कब कार्यालय में लाई जाती है। आरोपी ने वारदात में अपने साथी जावेद को शामिल किया। मामले में वारदात को अंजाम देने वाले मंदसौर निवासी हिस्ट्रीशीटर अफजल उर्फ अज्जू, कालू उर्फ आलम और दिलदार खान की तलाश है। एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर ने बताया कि मंदसौर पुलिस ने आरोपी अफजल को जिलाबदर कर रखा है। पुलिस टीम मंदसौर पहुंची तब आरोपी नाम बदलकर खुद के घर के पड़ोस के एक मकान में सो रहा था। आरोपी के घर दबिश देने की सूचना अफसज को लग गई और अफजल ने अपने दोनों अन्य साथियों को सतर्क कर दिया। मंदसौर में तीनों आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले भाग गए। उनकी तलाश में टीम जुटी है।

चोर पकडऩे को लगाए कैमरे, धरे गए लुटेरे

एसीपी मेघचंद मीना ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस को गच्चा देने के लिए दो लुटेरे एक साथ भागे, जबकि रुपए वाला बैग लेकर उनका साथी दूसरी तरफ भाग गया था। लेकिन पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिए आरोपियों की तलाश में जुटी थी। नाहरी का नाका में आरोपी मो. इरफान के घर के सामने ई-रिक्शा मालिक का घर है। ई-रिक्शा की बैट्री चोरी होने पर उसने सीसीसीटी कैमरे लगवाए थे। अंतिम सीसीटीवी कैमरे थे, जहां पर इरफान और जावेद एक साथ घर में घुसते नजर आए। तब इरफान को पकड़ा और उससे पूछताछ के बाद जावेद को पकड़ा गया।

हिस्ट्रीशीटर से शादी में हुई थी मुलाकात

आरोपी जावेद ने इरफान को बताया कि मंदसौर निवासी अफजल बदमाश है और इस तरह के काम करता है। एक वर्ष पहले जालूपुरा अपने रिश्तेदार की शादी में आया था, तब उससे मुलाकात हुई थी। उसके बाद उससे बातचीत होती रहती है। अफजल को लूट करने की बात बताई, तब वह लूट की रकम में आधा रुपए बांटने पर वारदात के लिए तैयार हो गया और वारदात एक दिन पहले रात को अफजल अपने साथियों के साथ जयपुर पहुंचकर इरफान के घर ही ठहरा।

पार्टी करने, अजमेर जाकर आने में खर्च किए 50 हजार

एसीपी मेघचंद मीना ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वारदात के बाद लूट की राशि में 5 लाख रुपए इरफान और जावेद ने ले लिए और पांच लाख रुपए अफजल और उसके साथियों ने ले लिए। फिर पांचों अजमेर पहुंचे और दरगाह में जियारत करने के बाद इरफान और जावेद जयपुर लौट आए। अफजल और उसके साथी मंदसौर चले गए। जयपुर आने के बाद जावेद और इरफान ने पार्टी की। अजमेर आने व जाने और पार्टी में 50 हजार रुपए उड़ा दिए।