
Cash Payment File Photo
जयपुर. राजधानी में बेखौफ नकबजन मकान में परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में भी वारदात को अंजाम दे गए। वैशाली नगर में शनिवार देर शाम डॉ. शालिनी गर्ग के आवास पर चोर 10 मिनट में फ्लैट के ताले तोड़ 9 लाख रुपए कैश और लाखों रुपए कीमत के जेवर चुरा ले गए। वारदात के समय डॉ. शालिनी अपने पति के साथ भरतपुर में हॉस्पिटल खोलने के सिलसिले में गई हुई थी। घर में भूतल पर उनके सास-ससुर और दूसरी मंजिल पर देवर का परिवार था। घर में घुसे चोर सीधे प्रथम मंजिल पर उनके फ्लैट का ताला और कुंदा तोड़ अंदर घुस गए।
जहां रुपए रखे उसी कैमरे के ताले तोड़े
फ्लैट के अंदर चोरों ने उसी कैमरे के ताले तोड़े, जिसमें रुपए व जेवर रखे थे। करीब आधा घंटे बाद डॉ. शालिनी के देवर भूतल पर आ रहे थे, तब ताले टूटे देखे। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तो दो चोर 7.44 बजे घर में घुसते नजर आए और दस मिनट बाद ही जाते नजर आ रहे हैं। वैशाली नगर थाना पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर चोरों को तलाश रही है।
यहां कार का शीशा तोड़कर चोरी
गांधी नगर थाना अंतर्गत चोर कृष्णा मार्ग निवासी डॉ. संजीव गुप्ता की कार के शीशे तोड़कर तीन हजार रुपए व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पीडि़त ने शनिवार को गांधी नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।
दानपात्र से रुपए चोरी
जवाहर नगर टीला नंबर तीन स्थित धनेश्वर मंदिर के ताले तोड़कर चोर दानपात्र से रुपए ले गए। चोरी का मामला रवि कुमार ने जवाहर नगर थाने में दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि चोर दानपात्र से पैसे, तांबे का नागपाश, त्रिशूल व पीतल का दीपक ले गए।
Published on:
02 Jan 2022 06:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
