13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…यात्रा शुरू करने से पहले देख लें आपकी ट्रेन कहीं रद्द तो नहीं

जयपुर-जोधपुर मंडल में प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन, कई ट्रेनें रद्द, यात्रियों को परेशानी तय  

less than 1 minute read
Google source verification
file

यात्रीगण कृपया ध्यान दें...यात्रा शुरू करने से पहले देख लें आपकी ट्रेन कहीं रद्द तो नहीं

देवेंद्र सिंह राठौड़/जयपुर. अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो, घर से निकलने से पहले ट्रेन के बारें में पता जरूर कर लें। कहीं आपकी ट्रेन रद्द तो नहीं हो गई है। कारण कि रेलवे प्रशासन की ओर से जयपुर मंडल के नरेना-साखून रेलखंड व जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार रेल खंड पर विकास कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया है। कई ट्रेनों का रूट भी बदला है। जिससे यात्रियों को परेशानी तय है। उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार जयपुर मंडल के नरेना-साखून रेलखंड पर पुल संख्या 241 पर आरसीसी स्लेब बदलने का कार्यकिया जा रहा है। इससे यातायात प्रभावित रहेगा। इसके तहत 27 फरवरी को अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन, जयपुर-मारवाड़ जयपुर ट्रेन का प्रारम्भिक स्टेशन से एक-एक फेरा रद्द रहेगा। अजमेर-जबलपुर ट्रेन भी 27 फरवरी को जयपुर तक ही चलेगी। उदयपुर सिटी-जयपुर ट्रेन भी 27 फरवरी को जयपुर व अजमेर के मध्य रद्द रहेगी। इंदौर-बीकानेर ट्रेन 26 फरवरी को अजमेर तक व जबलपुर-अजमेर ट्रेन भी इसी दिन अजमेर से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इनके अलावा चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन 27 को चंडीगढ़ से प्रस्थान करेगी। वह निर्धारित मार्ग अजमेर, ब्यावर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर चलेगी। 27 फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद ट्रेन व ग्वालियर-अहमदाबाद ट्रेन अजमेर, ब्यावर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा, डेगाना, जोधपुर एवं मारवाड़ होकर संचालित होगी। इधर, जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-खारिया खंगार रेल खंड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते सिकन्दराबा-हिसार ट्रेन 16 फरवरी को जोधपुर-हिसार के मध्य, हिसार-सिकन्दराबाद ट्रेन 18 व 20, 25 फरवरी को हिसार-जोधपुर के मध्य रद्द रहेगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग