18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्य सूचना आयुक्त की पुत्रवधु से ठगी : साइबर जालसाज बोला बेटा शादी के बाद तुम्हारी यह पहली दीपावली है

उत्तर प्रदेश से पकड़े गए आरोपी से कई वारदात खुलने की संभावन

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur

जयपुर. साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता की पुत्रवधु से ठगी करने के मामले में आरोपी को उत्तर प्रदेश से पकड़ा है। गुप्ता की पुत्रवधु से आरोपी ने ससुर का परिचित होने का हवाला दिया और फिर बैंक खाते में रुपए भेजने का झांसा देकर फोन पे और पेटीएम के जरिए 80 हजार 10 रुपए बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए। इस संबंध में गत 4 नवम्बर को ठगी का मामला दर्ज करवाया था। पुत्रवधु ने रिपोर्ट में बताया था कि पर फोन आया और फोन करने वाले खुद को अनिल बताकर ससुर का परिचित होना बताया। विश्वास नहीं हुआ तो उसने कहा कि पुत्रवधु के पति का यह नाम है और शादी के बाद तुम्हारी यह पहली दीपावली है। इतना बताने पर विश्वास हो गया। बाद में आरोपी ने मोबाइल पर एक लिंक भेजा, जिसे ओपन किया तो 10 रुपए खाते से निकल गए। आरोपी को इसकी जानकारी दी तो उसने गलती से रुपए निकलना बताया और फिर झांसा देकर कुल 80010 रुपए बैंक खाते से ट्रांसफर कर लिए।

21 वर्षीय आरोपी को किया गिरफ्तार


ठगी करने के मामले में उत्तर प्रदेश के गोवर्धन मथुरा थाना क्षेत्र स्थित देवसरस निवासी 21 वर्षीय मोहम्मद जाकिर को गिरफ्तार किया। पुलिस तस्दीक कर रही है कि आरोपी को परिवादी के नंबर किसने दिए। गिरोह में और कौन शामिल है। इस तरह की ठगी के मामले बड़ी संख्या में दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी से अन्य ठगी के मामले भी खुल सकते हैं। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों से मोबाइल सिम ले रखी थी।