इधर, रीडर रिमांड पर, एसएचओ के नाम से मांगी थी रकम जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने चौमूं थाने के एसएचओ के रीडर सांवरमल निठारवाल और दलाल रमेश बिजारणियां को सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से एसीबी को रिमांड पर सौंप दिए गए। एसीबी ने रविवार शाम को चौमूं थाना एसएचओ हेमराज मूंड के नाम से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते दलाल व रीडर को गिरफ्तार किया था। आरोपी 10 हजार रुपए पहले ले चुके थे। मादक पदार्थ के दर्ज मामले में परिवादी का नाम हटाने की एवज में यह रिश्वत वसूली थी। मादक पदार्थ मामले की जांच चौमूं थाने के एसएचओ के पास है। एसीबी एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की पड़ताल कर रही है।