जयपुर

चूरू सबसे ठंडा, सोमवार से बादल छाने के आसार, पारे में होगी गिरावट

राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर हाल हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सर्दी का अहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर समेत कई शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया।

less than 1 minute read
Nov 12, 2022
चूरू सबसे ठंडा, सोमवार से बादल छाने के आसार, पारे में होगी गिरावट

जयपुर। राजधानी जयपुर समेत अन्य जगहों पर हाल हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सर्दी का अहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर समेत कई शहरों का तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक नीचे लुढ़क गया। ऐसे में आगामी सप्ताह में प्रदेश में सर्दी का अहसास और बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर से मिले पूर्वानुमान के अनुसार बीते चार दिनों में दिन और रात के तापमान में बड़ा अंतर सामने आया है। हालांकि तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी जा सकती है।

कोहरे का असर

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट होगी। जयपुर समेत अन्य जगहों पर रविवार से बादल छाए रहेंगे, जिसकी वजह से पारा और गिरेगा। चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ सहित अन्य जिलों को जोड़ने वाले राजमार्गों पर शनिवार सुबह कोहरा छाया रहा। इसके अलावा बाड़मेर और जैसलमेर में भी कुछ जगहों पर कोहरे की स्थिति देखी गई।

प्रदेश में इस महीने के अंत तक राज्य में तेज ठंड पड़ेगी। यह सर्दी दिसंबर और जनवरी के महीने में और बढ़ जाएगी। वहीं तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा भी पड़ेगा, लेकिन नवंबर के समय राज्य में शीतलहर नहीं होगी। हालांकि बीच—बीच में बर्फबारी से उत्तरी हवाओं का दौर जरूर प्रभावी होगा। आज राजधानी जयपुर में आज आसमान साफ रहेगा।

कई जगह पारा लुढ़का


प्रदेश में बीती रात शुक्रवार को चूरू का पारा 10.6, चित्तौड़गढ़ का 11.9, जयपुर का 14.4, कोटा का 15, पिलानी का 13़.1, अजमेर का 15.3, अलवर का 15, भीलवाड़ा का 13, बीकानेर 14.8, बूंदी का 15.4,जैसलमेर का 16.1 डिग्री सेलिसयस पारा दर्ज किया गया।

Published on:
12 Nov 2022 10:15 am
Also Read
View All

अगली खबर