19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत से भागे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने राज को ठहराया था जगतपुरा में

- रामनगरिया थाना पुलिस ने अस्पताल से रमजान खान उर्फ राज को किया गिरफ्तार, अब राजस्थान में छिपे गोल्डी बरार के गुर्गों की तलाश  

2 min read
Google source verification
पंजाब पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, भागते समय पैर में मारी गोली

पंजाब पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, भागते समय पैर में मारी गोली

जयपुर. जगतपुरा में पंजाब एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल रमजान खान उर्फ राज हुड्डा ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। पुलिस ने एसएमएस अस्पताल से सोमवार शाम को राज को गिरफ्तार किया। इसके बाद की गई पूछताछ में सामने आया कि उसे यहां विदेश में बैठे गोल्डी बरार ने ठहराया था।

पूछताछ में राज ने बताया कि गोल्डी बरार इंटरनेट कॉल के जरिए उससे संपर्क में था। गोल्डी बरार ने शनिवार सुबह इंटरनेट कॉल कर उसे जगतपुरा स्थित ज्ञान विहार विश्वविद्यालय के गेट पर पहुंचने के लिए कहा था। वहां पहुंचने पर फिर कॉल कर कहा कि कुछ देर में उसे कोई लेने आएगा। तब बाबूलाल योगी के मकान में किराए से रहने वाले छात्र ने इंटरनेट कॉल के जरिए राज से बात की और फिर उसे लेने पहुंचा था। गौरतलब है कि गोल्डी बरार भारत से भागा हुआ बदमाश है। विदेश में रहकर भारत में अपने शूटरों से अपराध करवा रहा है। पुलिस ने बताया कि सिद्धू मूसेवाले की हत्या की साजिश गोल्डी बरार ने जेल में बंद लॉरेंस विश्नोई के साथ रची थी। विदेश में बैठे गोल्डी बरार ने डेरा प्रेमी की हत्या के लिए रमजान खान उर्फ राज हुड्डा सहित छह शूटर भेजे थे। आरोपी राज को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि राज से गोल्डी बरार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

हम नहीं मारते गोली तो वह मार देता

उपनिरीक्षक कुलवेन्द्र सिंह ने कहा कि राज ने पहला फायर किया, तभी गेट तोड़ा तो सामने दीवार के पास पिस्टल तानकर बैठा था। वांटेड को दूसरी गोली चलाने का मौका दे देते तो वह गोली उनके या टास्क फोर्स के किसी साथी के सिर में होती।

हिफाजत के लिए रखना बताया पिस्टल

डीसीपी करण शर्मा ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने राज को शरण देने के मामले में निरुद्ध किशोर को बाल सुधार गृह भेज दिया। वहीं उसके बड़े भाई को कोर्ट में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर सौंपा है। पूछताछ में उसने बताया कि हनुमानगढ़ निवासी पवन कत्ली ने शनिवार सुबह फोन किया और कहा कि उसका राज नाम का परिचित है। उसकी बस छूट गई। राज को अपने पास ठहरा लेना। पवन और राज के बीच सीधी बातचीत नहीं हुई। गोल्डी बरार बातचीत कर राज को निर्देश दे रहा था।

पुलिस का नाम सुनते ही चला दी गोली

डीसीपी शर्मा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया कि पंजाब पुलिस आरोपियों के कमरे के बाहर पहुंची और गेट खटाखटाया। तभी अंदर से आरोपी राज ने पूछा कि कौन। बाहर से जवाब जवाब दिया कि पंजाब पुलिस। यह सुनते ही राज ने पिस्टल उठाकर गेट की तरफ फायर कर दिया।

पहले तस्दीक करवाएंगे, फिर रखेंगे किराएदार

घटना के दूसरे दिन सोमवार को जगतपुरा स्थित ज्ञान विहार कॉलोनी निवासी श्योजीराम योगी ने कहा कि अब भविष्य में किराएदार रखने से पहले उसका पुलिस वेरिफिकेशन करवाएंगे। उन्होंने अन्य लोगों से भी कहा है कि मकान किराए पर देने से पहले रहने वाले का पुलिस वेरिफिकेशन पहले करवा लें। गिरफ्तार आरोपी राज उन्हीं के मकान में ठहरा था।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग