16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के तीन छात्रों के बाद जयपुर की एक कोचिंग में पढऩे वाली छात्रा ने की आत्महत्या

जुलाई में पीजी हॉस्टल में रहने आई थी, रीट परीक्षा की कर रही थी तैयारी  

less than 1 minute read
Google source verification
उत्तर गुजरात में कांग्रेस को आठ सीटों से ही करना पड़ा सब्र

उत्तर गुजरात में कांग्रेस को आठ सीटों से ही करना पड़ा सब्र

जयपुर. कोटा के बाद जयपुर की एक कोचिंग में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही युवती ने मंगलवार देर शाम को फंदे लटककर आत्महत्या कर ली। छात्रा के पास सुसाइड नोट नहीं मिला। छात्रा के मेड़ता सिटी निवासी परिजन को उसकी तबीयत बिगडऩे की जानकारी देकर जयपुर बुलाया गया है। उनके जयपुर आने के बाद पता चलेगा कि छात्रा ने पढ़ाई के तनाव के चलते यह कदम उठाया या फिर अन्य कोई कारण रहा। महेश नगर थाना पुलिस परिजन के जयपुर पहुंचने के बाद सुसाइड नोट की तलाश में छात्रा के करणी पीजी हॉस्टल के कमरे की तलाशी लेगी।
महेश नगर थानाधिकारी सरोज धायल ने बताया कि आत्महत्या करने वाली छात्रा मेड़ता सिटी निवासी सरिता जाट (25) है। वह जुलाई 2022 से हॉस्टल में रहकर रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसने हॉस्टल में दी गई जानकारी में मिशन कोचिंग में पढऩा बताया था। वह हॉस्टल के कमरे में अकेली ही रह रही थी। थानाधिकारी सरोज ने बताया कि मंगलवार देर शाम छात्रा के फंदे से लटकने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक हॉस्टल में काम करने वाला कुक व अन्य लड़कियां सरिता को फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए थे।

घटना का ऐसे चला पता

थानाधिकारी ने बताया कि हॉस्टल संचालक हनुमानगढ़ निवासी है और वहां गए हुए थे। छात्रा ने मंगलवार देर शाम परिजन का फोन रिसीव नहीं किया तो उन्होंने संचालक से संपर्क किया। संचालक ने कुक को फोन कर सरिता से परिजन की बात कराने के लिए कहा। कुक सरिता के पास गया, लेकिन कमरा अंदर से बंद था। गेट खटखटाने पर भी नहीं खोला तो कुक ने मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो सरिता फंदे से लटकी थी।