
जयपुर. बजाज नगर क्षेत्र में गोल्डी बराड़ के बाद अब हरमाड़ा में प्रॉपर्टी डीलर को वांटेड रोहित गोदारा के नाम से धमकी देने के मामले को पुलिस ने गंभीरता सेे लिया है। आशंका है कि 447984691512 नम्बर से रोहित गोदारा ने ही वाट्सऐप कॉल किया था, जो यूनाइटेड किंगडम का नंबर था। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजयपाल लांबा ने कहा कि रोहित गोदारा विदेश में है। लगातार हो रही घटना के बाद रोहित गोदारा के अलावा लॉरेंस विश्नोई, गोल्डी बराड़ गैंग के गुर्गे, परिचित, रिश्तेदार व परिजन सभी पुलिस की नजर में है। इन गैंग से किसी न किसी रूप से संपर्क रखने वाले करीब 200 लोगों की कुंडली पुलिस खंगाल रही है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस संबंधित जिलों की पुलिस से भी इन लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार संपर्क में है।
पहले भी विवाद होने पर किया था फोन
शिप्रापथ थाना क्षेत्र में एक कारोबारी का सड़क निर्माण कार्य में जुड़े पार्टनर से 18 करोड़ रुपए का विवाद होने पर रोहित गोदारा ने फोन किया था। कारोबारी के पार्टनर ने वांटेड गोदारा से संपर्क कर धमकी दिलवाई थी। इस मामले में एक दर्जन लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस हरमाड़ा निवासी प्रॉपर्टी डीलर का किस-किस से विवाद है, इसकी भी तस्दीक कर रही है। ताकि वांटेड रोहित गोदारा को प्रॉपर्टी डीलर का नंबर उपलब्ध करवाने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके। वाट्सऐप कॉल पर हरमाड़ा के प्रॉपर्टी डीलर से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई । प्रॉपर्टी डीलर ने इनकार किया तो गाली गलौच करते हुए कहा कि राजू ठेहट को 25 गोली मारी और विद्याधर नगर में हिम्मत सिंह राजपुरा को चार गोली मारी थी। नव वर्ष से पहले तेरे 50 गोली मारूंगा।
Published on:
13 Dec 2022 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
