20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर डेयरी ने फिर बढ़ाए दाम, सरस दूध दो रुपए तक महंगा

दो माह में दूसरी बार बढ़े दूध के दाम, आज शाम से लागू हुई नई दरे  

2 min read
Google source verification
file

file

जयपुर. घी के बाद अब दूध के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं। जयपुर डेयरी ने एक बार फिर से दूध से अचानक बढ़ाकर आमजन की जेब पर बोझ डाल दिया है। क्योंकि महज दो माह में दूसरी बार दूध के दाम बढ़े हैं। नई दरे मंगलवार शाम की सप्लाई से जयपुर शहर, दौसा व ग्रामीण क्षेत्र में लागू हो गई हैं। दरअसल, जयपुर डेयरी ने दूध के दाम बढ़ा दिए है। नई दरों के अनुसार सरस गोल्ड, सरस स्टेण्डर्ड, गाय का दूध दो रुपए प्रति लीटर व सरस लाइट दूध के 400 मिली पाउच की दर एक रुपए की वृद्धि की है। इससे पहले डेयरी ने चार नवंबर को भी सरस गोल्ड दूध के दाम बढ़ाए थे। देखा जाए तो, दूध के दाम महज छह माह में आठ रुपए तक बढ़ गए हैं। इस संबंध में जयपुर डेयरी के एमडी कुलराज का कहना है कि लागत ज्यादा होने के कारण दूध के दाम में वृद्धि की जा रही है। उनका कहना है कि अन्य डेयरियों की तुलना में दूध की कीमत कम है।

ये भी होगी परेशानी

दूध के दामों में वृद्धि का असर दूध से बने अन्य उत्पादों पर भी देखने को मिलेगा। इससे पनीर, मावा समेत अन्य उत्पाद भी महंगे हो जाएंगे। इनके अलावा निजी डेयरियां भी दामों में वृद्धि कर सकती है। आगामी दिनों में शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। इसमें दूध के दाम में वृद्धि से आमजन की जेब पर भार पड़ेेगा।


आज से इतना महंगा हो गया दूध

सरस स्मार्ट(डीटीएम) दूध: एक लीटर पैक 42 रुपए व आधा लीटर पैक 21 रुपए। सरस गोल्ड दूध: छह लीटर पैक 384 रुपए, एक लीटर पैक 64 रुपए, आधा लीटर पैक 32 रुपए। सरस स्टेण्डर्ड दूध(शक्ति): एक लीटर पैक 56 रुपए, आधा लीटर पैक 28 रुपए। गाय का दूध: एक लीटर दूध 52 रुपए, आधा लीटर पैक 26 रुपए। सरस लाइट दूध: 400 मिली पैक 14 रुपए


ऐसे बढ़े दूध के दाम

वर्ष फरवरी 2010 में एक रूपए

वर्ष 2013 नवंबर में दो रूपए

वर्ष 2014 में चार रूपए

वर्ष 2017 मई दो रूपए

वर्ष 2019 मई में दो रूपए

वर्ष 2019 दिसंबर में चार रूपए

वर्ष 2021 जुलाई में 2 रूपए

वर्ष 2022 मार्च में 2 रुपए

वर्ष 2022 जून में 2 रुपए

वर्ष 2022 सितम्बर में 2 रुपए

वर्ष 2022 नवंबर में 2 रुपए

वर्ष 2023 जनवरी में 2 रुपए